in

India’s Got Latent केस में नया विवाद, घेरे में आईं Rakhi Sawant, भेजा गया समन Latest Entertainment News

India’s Got Latent केस में नया विवाद, घेरे में आईं Rakhi Sawant, भेजा गया समन Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

#

रणवीर इलाहाबादिया के विवादित सवाल पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद यूट्यूबर आशीष चंचलानी और राखी सावंत को भी समन भेजा गया है. राखी सावंत ने रणवीर का सपोर्ट किया है. जानें कब होंगी राखी सावंत कोर्ट में पेश.

राखी सावंत को भेजा समन….(फोटो साभार- फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • राखी सावंत को 27 फरवरी को पेश होने का समन भेजा गया.
  • रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी से 24 फरवरी को पूछताछ होगी.
  • राखी सावंत ने रणवीर इलाहाबादिया का समर्थन किया.

नई दिल्ली. समय रैना के शो India’s Got Latent में रणवीर इलाहाबादिया के एक विवादित सवाल के बाद से ही विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने पैरेंट्स को लेकर एक भद्दा सवाल किया था, जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई. इस मामले ने सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा बटोरी है.

रणवीर इलाहाबादिया के बाद अब यूट्यूबर आशीष चंचलानी भी सुप्रीम कोर्ट में पेश होने वाले हैं. उन पर भी सुनवाई होनी है, जिससे ये विवाद और गहराता नजर आ रहा है.

राखी सावंत को भेजा गया समन

इस विवाद के बीच अब राखी सावंत का नाम भी सामने आ गया है. महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें 27 फरवरी को पेश होने के लिए समन भेजा है. बता दें कि राखी सावंत भी India’s Got Latent के एक एपिसोड में नजर आई थीं. हालांकि, ये वही एपिसोड नहीं था जिसमें रणवीर इलाहाबादिया शामिल थे, लेकिन उनके एपिसोड के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे.

4 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

जिस एपिसोड में राखी सावंत आई थीं, उसे 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वजह से महाराष्ट्र साइबर सेल ने मामले को गंभीरता से लिया है और उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है.

राखी सावंत का रिएक्शन

समय रैना के शो India’s Got Latent को लेकर जारी विवाद पर राखी सावंत ने पहली प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया का सपोर्ट करते हुए कहा, ‘रणवीर ने माफी मांग ली है, अब क्या उसकी जान लोगे? उसके माता-पिता डर से घर से बाहर नहीं निकल रहे.’

राखी ने खुलासा किया कि उन्हें शो में शामिल होने के लिए पैसे दिए गए थे और ऑडियंस भी पैसे देकर आती है. उन्होंने कहा, ‘अगर कार्रवाई करनी है, तो उन पर भी होनी चाहिए। मैं समन का जवाब दूंगी, मुझे कोई डर नहीं.’

आगे क्या होगा?

राखी सावंत को 27 फरवरी को बयान देने के लिए बुलाया गया है, जबकि 24 फरवरी को आशीष चंचलानी और रणवीर इलाहाबादिया से पूछताछ की जाएगी. वहीं, समय रैना ने 17 मार्च तक का समय मांगा था, लेकिन महाराष्ट्र साइबर सेल ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया है.

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस पूरे मामले में आगे क्या कदम उठाए जाते हैं और कोर्ट का क्या फैसला आता है.

homeentertainment

India’s Got Latent केस में नया विवाद, घेरे में आईं Rakhi Sawant, भेजा गया समन

[ad_2]
India’s Got Latent केस में नया विवाद, घेरे में आईं Rakhi Sawant, भेजा गया समन

कांग्रेस के संगठन में किया जाएगा बड़ा बदलाव  – India TV Hindi Politics & News

कांग्रेस के संगठन में किया जाएगा बड़ा बदलाव – India TV Hindi Politics & News

South Africa vs Afghanistan | SA vs AFG, ICC Champions Trophy 2025: South Africa wins toss; opts to bat against Afghanistan Today Sports News

South Africa vs Afghanistan | SA vs AFG, ICC Champions Trophy 2025: South Africa wins toss; opts to bat against Afghanistan Today Sports News