[ad_1]
सोनीपत स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री।
– फोटो : संवाद
विस्तार
रेलवे ने दादर व मालवा एक्सप्रेस सहित तीन सुपरफास्ट ट्रेनों को करीब 13 दिन रद्द रखने के बाद उनका वीरवार से दोबारा परिचालन शुरू किया गया। दोबारा रफ्तार पकड़ने के बावजूद दादर एक्सप्रेस तीन घंटे तो मालवा एक्सप्रेस करीब चार घंटे की देरी से चली।
दिल्ली-अंबाला के अप-डाउन रूट पर ट्रेनों की लेटलतीफी का दौर जारी है। वीरवार को दर्जनभर से ज्यादा एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें समय पर अपनी यात्रा प्रारंभ करने के बावजूद करीब 35 मिनट से चार घंटे तक की देरी से सोनीपत स्टेशन पर पहुंची।
आए दिन ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों से लेकर सवारी गाड़ियां तक देरी से सोनीपत स्टेशन पर पहुंच रही हैं। दिल्ली मंडल के पलवल स्टेशन व न्यू पृथला (डीएफसीसी) यार्ड के बीच चल रहे रेल कनेक्टिविटी व इंटरलॉकिंग के कार्य को 17 सितंबर को पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही रेलवे ने 18 सितंबर तक रद्द की गई दादर एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस व होशियारपुर एक्सप्रेस के परिचालन को फिर से शुरू कर दिया है। फिर भी लंबी दूरी की ट्रेनों सहित सवारी गाड़ियों की देरी के चलते यात्री परेशानी झेल रहे हैं।
दिल्ली-अंबाला रूट की प्रभावित गाड़ियां
ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम देरी
11057 दादर एक्सप्रेस 3:01 घंटे
12919 मालवा एक्सप्रेस 3:57 घंटे
04449 दिल्ली-कुरुक्षेत्र पैसेंजर 43 मिनट
11841 गीता जयंती एक्सप्रेस 3:04 घंटे
12925 पश्चिम एक्सप्रेस 56 मिनट
14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस 1:49 घंटे
04581 दिल्ली-पानीपत पैसेंजर 1:11 घंटे
04583 दिल्ली-पानीपत पैसेंजर 1:10 घंटे
अंबाला-दिल्ली रूट की प्रभावित गाड़ियां
14054 हिमाचल एक्सप्रेस 1:58 घंटे
12460 नई दिल्ली इंटरसिटी 46 मिनट
04452 कुरुक्षेत्र-दिल्ली पैसेंजर 1:21 घंटे
14034 जम्मू मेल एक्सप्रेस 1:15 घंटे
04450 पानीपत-दिल्ली पैसेंजर 52 मिनट
04406 कुरुक्षेत्र-दिल्ली पैसेंजर 32 मिनट
11078 झेलम एक्सप्रेस 37 मिनट
12312 नेताजी एक्सप्रेस 35 मिनट
04910 पानीपत-दिल्ली पैसेंजर 37 मिनट
अधिकारी के अनुसार
दिल्ली मंडल के पलवल स्टेशन व न्यू पृथला (डीएफसीसी) यार्ड के बीच रेल कनेक्टिविटी व इंटरलॉकिंग के कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही अप-डाउन की दादर व मालवा सहित तीनों एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो गया है। देरी से चल रही ट्रेनों को लेकर भी जल्द व्यवस्था की जाएगी। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयासरत है। -हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे।
[ad_2]
Indian Railways: ट्रेनों की लेटलतीफी जारी, दादर तीन और मालवा एक्सप्रेस करीब चार घंटे लेट; देखें शेड्यूल