{“_id”:”67bd8f35ad6b305579060527″,”slug”:”bogie-of-the-kurukshetra-delhi-passenger-train-derailed-passengers-said-loud-noises-started-coming-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Indian Railways: कुरुक्षेत्र-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन की बोगी पटरी से उतरी, यात्री बोले- जोर-जोर से आने लगी आवाजें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
पैसेंजर ट्रेन – फोटो : संवाद
विस्तार
कुरुक्षेत्र से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी नीलोखेड़ी स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं। जीआरपी करनाल के थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि ट्रेन 12:53 बजे कुरुक्षेत्र से रवाना हुई थी और 1:22 बजे नीलोखेड़ी से आगे बढ़ी। ट्रेन में करीब 1000 यात्री सवार थे। रेल चालक को असामान्य झटकों का एहसास हुआ, जिसके बाद उसने गाड़ी तुरंत रोक दी।
Trending Videos
रेलवे और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी करनाल और स्थानीय 112 टीम मौके पर पहुंची। हादसे के चलते कुरुक्षेत्र-दिल्ली अपलाइन बाधित हो गई, हालांकि डाउन दिशा में दिल्ली से अंबाला की ओर जाने वाली ट्रेनों का संचालन धीमी गति से जारी रहा।
यात्रियों ने सुनाई आपबीती
एक यात्री ने बताया कि अचानक जोर-जोर से आवाजें आने लगीं, और जब देखा गया तो एक डिब्बा लाइन से नीचे उतर गया था। राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। रेलवे प्रशासन ने जल्द ही लाइन को बहाल करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है और अन्य ट्रेनों पर इसका प्रभाव कम करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
[ad_2]
Indian Railways: कुरुक्षेत्र-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन की बोगी पटरी से उतरी, यात्री बोले- जोर-जोर से आने लगी आवाजें