Indian Medal Tally CWG 2022: भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक 7 खेलों से जीते 18 मेडल, देखिए पदकवीरों की लिस्ट


Indian medal winners at CWG 2022- India TV Hindi News
Image Source : TWITTER
Indian medal winners at CWG 2022

Highlights

  • भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 6 दिनों में जीते 18 मेडल
  • भारत ने कुल 7 खेलों से जीते अब तक के सारे मेडल
  • वेटलिफ्टिंग से मिले सबसे जयादा मेडल

Indian Medal Tally CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन लगातार जारी है। मेडल्स टैली में भारत खेलों के छठे दिन के बाद सातवें स्थान पर है और उसके खाते में कई और पदकों का आना तय है। यानी आने वाले दिनों में पदक तालिका में भारत की रैंकिंग बदल सकती है। अब तक हुए छह दिनों के खेल में भारत को सबसे ज्यादा पदक वेटलिफ्टिंग से मिले हैं। बर्मिंघम में भारत ने वेटलिफ्टिंग में तीन गोल्ड मेडल के अलावा तीन सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल, यानी कुल 10 पदक जीते। इसके अलावा लॉन बॉल्स में भारतीय महिलाओं ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। वहीं तुलिका मान और सुशीला देवी ने जूडो में सिल्वर जीतकर एक नई इबारत लिख दी। आइये जानते हैं कि छह दिनों के खेल के बाद भारत के लिए कौन – कौन बने पदकवीर:        

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के गोल्ड मेडल विजेता

  • मीराबाई चानू, गोल्ड मेडल, वेटलिफ्टिंग (महिला 49 किलोग्राम वर्ग)
  • जेरेमी लालरिनुंगा, गोल्ड मेडल, वेटलिफ्टिंग (पुरुष 67 किलोग्राम वर्ग)
  • अचिंत शिवली, गोल्ड मेडल, वेटलिफ्टिंग (पुरुष 73 किलोग्राम वर्ग)
  • भारतीय महिला टीम, गोल्ड मेडल, लॉन बॉल्स (वुमेंस फोर्स)
  • भारतीय पुरुष टीम, गोल्ड मेडल, टेबल टेनिस (पुरुष टीम)

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के सिल्वर मेडल विजेता

  • संकेत सरगर, सिल्वर मेडल, वेटलिफ्टिंग (पुरुष 55 किलोग्राम वर्ग)
  • बिंदियारानी देवी, सिल्वर मेडल, वेटलिफ्टिंग (महिला 55 किलोग्राम वर्ग)
  • सुशीला देवी, सिल्वर मेडल, जूडो (महिला 48 किलोग्राम वर्ग)       
  • विकास ठाकुर, सिल्वर मेडल, वेटलिफ्टिंग (पुरुष 96 किलोग्राम वर्ग)
  • भारतीय मिक्स्ड टीम, सिल्वर मेडल, बैडमिंटन (मिक्स्ड टीम)
  • तुलिका मान, सिल्वर मेडल, जूडो (महिला +78 किलोग्राम वर्ग)

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के ब्रॉन्ज मेडल विजेता

  • गुरुराज पुजारी, ब्रॉन्ज मेडल, वेटलिफ्टिंग (पुरुष 61 किलोग्राम वर्ग)
  • विजय कुमार यादव, ब्रॉन्ज मेडल, जूडो (पुरुष 60 किलोग्राम वर्ग)
  • हरजिंदर कौर, ब्रॉन्ज मेडल, वेटलिफ्टिंग (महिला 71 किलोग्राम वर्ग)
  • लवप्रीत सिंह, ब्रॉन्ज मेडल, वेटलिफ्टिंग (पुरुष 109 किलोग्राम)
  • सौरव घोषाल, ब्रॉन्ज मेडल, स्क्वॉश (पुरुष सिंगल्स)
  • गुरदीप सिंह, ब्रॉन्ज मेडल, वेटलिफ्टिंग (पुरुष +109 किलोग्राम वर्ग)
  • तेजस्विन शंकर, ब्रॉन्ज मेडल, एथलेटिक्स (पुरुष हाई जंप)

भारत ने खेल शुरुआती छह दिनों में कुल 18 मेडल्स जीते। इसने ये तमाम पदक सात आलग – अलग खेलों से हासिल किए। आइये जान लेते हैं कि भारत को अब तक किन खेलों से कितने पदक मिले हैं:

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में छठे दिन तक खेल के मुताबिक भारत के पदक

  • वेटलिफ्टिंग से 3 गोल्ड, 3 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज सहित कुल 10 मेडल
  • जूडो से 2सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज सहित कुल 3 मेडल
  • लॉन बॉल्स से 1 गोल्ड मेडल
  • टेबल टेनिस से 1 गोल्ड मेडल
  • बैडमिंटन से 1 सिल्वर मेडल
  • स्क्वॉश से 1 ब्रॉन्ज मेडल
  • एथलेटिक्स से 1 ब्रॉन्ज मेडल
  • 5 गोल्ड, 6 सिल्वर, 7 ब्रॉन्ज सहित कुल 18 मेडल

 

 

.


What do you think?

फेसबुक एवं ट्विटर पर डमी अकाउंट बनाने का फर्जी आदेश प्रसारित करने के मामले में अधिकारी निलंबित

‘एक्वामैन’ जेसन मोमोआ फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में पोज़ देते हैं, फ्लाइट में पानी निकालते हैं