in

India vs Spain Hockey: हॉकी में भारत का मेडल लगभग पक्का? जानें क्यों स्पेन पर भारी पड़ सकती है टीम इंडिया Today Sports News


Paris Olympics 2024 India vs Spain: भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक्स 2024 में गुरुवार को ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले के लिए मैदान पर होगी. टीम इंडिया का अभी तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. अब उसका मुकाबला स्पेन से होगा. भारत का स्पेन पर अब तक पलड़ा भारी रहा है. अगर भारत और स्पेन के बीच खेले गए पिछले 10 हॉकी मैचों को देखें तो इसमें भारत ने 5 मैच जीते हैं. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल की प्रबल दावेदार है.

भारत ने स्पेन को पिछले 10 मैचों में से 5 में हराया है. वहीं दो मैच ड्रॉ हुए हैं. स्पेन ने इस दौरान तीन मैच जीते हैं. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने आठ गोल दागे हैं. भारतीय हॉकी टीम इस बार काफी मजबूत है और वह स्पेन के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है. टीम इंडिया इस बार ओलंपिक्स में कई बड़ी टीमों को बात दी है. लिहाजा स्पेन के लिए रास्ता आसान नहीं होने वाला है.

भारत के लिए स्पेन के खिलाफ हार्दिक सिंह अहम साबित हो सकते हैं. वे मिडफील्डर हैं और कई मौकों पर कमाल दिखा चुके हैं. हार्दिक अनुभवी खिलाड़ी हैं. वे अभी तक कुल 11 इंटरनेशनल गोल कर चुके हैं.

भारत ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को हराया था. टीम इंडिया ने यह मैच 3-2 से जीता था. वहीं दूसरा मैच अर्जेंटीना के साथ था. जो कि 1-1 के ड्रॉ पर रहा. भारत ने आयरलैंड को 2-0 से हराया था. लेकिन टीम इंडिया को बेल्जियम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. बेल्जियम ने यह मैच 2-1 से जीता था. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. उसने उसे 3-2 से रौंदा था. इसके बाद ग्रेट ब्रिटेन और जर्मनी को हराया. हालांकि भारत को जर्मनी ने हरा दिया था. अब भारत का स्पेन से ब्रॉन्ज के लिए मुकाबला है.

यह भी पढ़ें : बेशुमार खूबसूरती इस स्विमर के लिए बनी विलेन? पेरिस ओलंपिक से निकाला गया


India vs Spain Hockey: हॉकी में भारत का मेडल लगभग पक्का? जानें क्यों स्पेन पर भारी पड़ सकती है टीम इंडिया

MG की अपकमिंग CUV विंडसर EV का टीजर जारी:पहाड़ों पर टेस्ट करते दिखी कार, ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी को दी जाएगी Today Tech News

MG की अपकमिंग CUV विंडसर EV का टीजर जारी:पहाड़ों पर टेस्ट करते दिखी कार, ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी को दी जाएगी Today Tech News

विनेश फोगाट पर हुड्‌डा Vs महावीर फोगाट:पूर्व CM बोले- उसे राज्यसभा भेजता, ताऊ का पलटवार- गीता-बबीता DSP की जगह SI बनाईं, उन्हें क्यों नहीं भेजा Today Sports News

विनेश फोगाट पर हुड्‌डा Vs महावीर फोगाट:पूर्व CM बोले- उसे राज्यसभा भेजता, ताऊ का पलटवार- गीता-बबीता DSP की जगह SI बनाईं, उन्हें क्यों नहीं भेजा Today Sports News