in

India TV She Conclave: IPS छाया शर्मा और नूपुर प्रसाद ने बताया कैसे दिल्ली में कंट्रोल किया क्राइम – India TV Hindi Politics & News

India TV She Conclave: IPS छाया शर्मा और नूपुर प्रसाद ने बताया कैसे दिल्ली में कंट्रोल किया क्राइम  – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
IPS छाया शर्मा और नूपुर प्रसाद

नई दिल्लीः इंडिया टीवी के ‘She’ Conclave में महिला आईपीएस अधिकारी नूपुर प्रसाद और छाया शर्मा ने कई सवालों का जवाब दिया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल कमिश्नर छाया शर्मा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का मतलब सेल्फ डिपेंडेंट होना है। जब महिला खुद अपना फैसला लेगी तब सशक्तिकरण होगा। निर्भयाकांड के बाद कानून में काफी बदलाव हुआ। निर्भया कांड मेरे लिए पूरी तरह से ब्लाइंड केस था। 

बता दें कि छाया शर्मा 1999 बैच की IPS अफसर हैं। वह इस समय दिल्ली पुलिस की स्पेशल कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। उन्होंने निर्भया कांड को सॉल्व किया था। छाया शर्मा को तेज तर्रार अफसर माना जाता है।

 

नूपुर प्रसाद ने अपना अनुभव सुनाया

दिल्ली पुलिस की ज्वॉइंट कमिश्नर नूपुर प्रसाद ने कहा कि काम का कोई जेंडर नहीं होता है। मैं कभी नहीं डरी, डरना तो जानती नहीं हूं। डर मन में पैदा होता है इसलिए डर को निकालें। डर की वजह से कभी कठिन प्रोजेक्ट ना छोड़ें। मुझे हमेशा फैमिली का सपोर्ट मिलता रहा है।

India TV She Conclave

Image Source : INDIA TV

India TV She Conclave

गौरतलब है कि नूपुर प्रसाद 2007 बैच की IPS अफसर हैं। वह बिहार के गया जिले की रहने वाली हैं। नुपूर इस समय दिल्ली पुलिस में ज्वॉइंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। वह CBI में भी रह चुकी हैं।

दिल्ली पुलिस में ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर तैनात नूपुर प्रसाद ने इंडिया टीवी के She Conclave में कहा कि उन पर सीनियर अधिकारियों ने भरोसा किया और वह क्राइम को कम करके भी दिखाई। नूपुर ने कई सारे अपने अनुभव को भी साझा किया।

 

 

Latest India News



[ad_2]
India TV She Conclave: IPS छाया शर्मा और नूपुर प्रसाद ने बताया कैसे दिल्ली में कंट्रोल किया क्राइम – India TV Hindi

LIC अब Health Insurance में भी कदम रखेगा, क्या यह Market में बड़ा बदलाव लाएगा? | Paisa Live Business News & Hub

LIC अब Health Insurance में भी कदम रखेगा, क्या यह Market में बड़ा बदलाव लाएगा? | Paisa Live Business News & Hub

Sri Lanka’s police chief surrenders after weeks of evading arrest Today World News

Sri Lanka’s police chief surrenders after weeks of evading arrest Today World News