[ad_1]
सिरसा एयरबेस के पास शनिवार सुबह तेज धमाका हुआ। इससे पहले रात करीब 12.32 मिनट पर पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल से हमला किया गया। इसमें भी तेज आवाज के साथ धमाका हुआ। मिसाइल का यह हमला नाकाम रहा। किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। सेना ने मौके पर सारे हालात को संभाला। लोगों के अनुसार रात को तेज धमाके के आवाज आई और सभी जाग गए। कुछ गिरता हुआ दिखाई दिया। गांव में लाइट बंद थी तो साफ पता चल रहा था। गनीमत रही कि गांव के ऊपर कुछ नहीं गिरा सिरसा के साथ साथ रात के समय रानिया में भी हमला हुआ था। रानिया के फिरोजाबाद के खेतों में भी मिसाइल का मलबा मिला है।
[ad_2]
India-Pakistan Tension: सिरसा एयरबेस के पास गांव में धमाका,खेत में गिरे मिले मिसाइल के टुकड़े