in

India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान को एसएंडपी ने किया आगाह, बढ़ जाएगा ये रिस्क Business News & Hub

India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान को एसएंडपी ने किया आगाह, बढ़ जाएगा ये रिस्क Business News & Hub

Photo:AP अटारी-वाघा बॉर्डर गेट पर मौजूद भारत और पाकिस्तान के तैनात सैनिक।

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी को देखते हुए एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने गुरुवार को कहा कि इस दुश्मनी से दोनों देशों के क्रेडिट मेट्रिक्स के लिए जोखिम बढ़ सकता है। संघर्ष में अगर कोई बढ़ोतरी होती है तो सॉवरेन क्रेडिट सपोर्ट पर दबाव कम होगा। पीटीआई की खबर के मुताबिक, एसएंडपी, जिसने भारत और पाकिस्तान को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ ‘बीबीबी-‘ और ‘सीसीसी+’ (स्थिर दृष्टिकोण) रेटिंग दी है, ने कहा कि मौजूदा हालात में, उसे सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग पर कोई तत्काल प्रभाव नहीं दिखता है। उम्मीद है कि अगले दो से तीन सप्ताह तक तनाव ज्यादा रहेगा, जिसके साथ दोनों पक्षों की तरफ से अहम सैन्य कार्रवाई संभव है।

तीव्र सैन्य कार्रवाई अस्थायी होने की एसएंडपी कर रहा उम्मीद

खबर के मुताबिक, एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता के फैलने से क्षेत्रीय क्रेडिट जोखिम बढ़ गए हैं। हमारा मुख्य तौर पर कहना है कि तीव्र सैन्य कार्रवाई अस्थायी हो, जो लंबे समय तक सीमित और छिटपुट टकरावों का रास्ता देगी। पहलगाम नरसंहार के जवाब में भारत के सशस्त्र बलों ने बुधवार को तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा सहित नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया।

भारत के विकास पूर्वानुमान घटाया

एसएंडपी ने कहा कि उसे उम्मीद है कि भारत मजबूत आर्थिक विकास बनाए रखेगा जिससे धीरे-धीरे राजकोषीय सुधार जारी रहेगा और साथ ही पाकिस्तान सरकार अपनी अर्थव्यवस्था की रिकवरी और राजकोषीय स्थिरता का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। इसमें कहा गया है कि दोनों देशों के पास मौजूदा तनाव को लंबे समय तक जारी रखने की कोई प्रेरणा नहीं है। पिछले सप्ताह एसएंडपी ने अमेरिकी व्यापार नीति पर अनिश्चितता का हवाला देते हुए वित्त वर्ष 2026 के लिए भारत के विकास पूर्वानुमान को 6.5 प्रतिशत से घटाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया।

दोनों देशों के सामने क्या आएंगी परेशानियां

एसएंडपी का कहना है कि एक लंबा सैन्य संघर्ष पाकिस्तान के बाहरी और राजकोषीय मेट्रिक्स में सुधार को पटरी से उतार देगा जो मैक्रो स्थिरता की वापसी का समर्थन करेगा। भारत के लिए, एक लंबे समय तक चलने वाला सैन्य संघर्ष अनिश्चित वैश्विक आर्थिक माहौल के बीच अपनी अंतरराष्ट्रीय उत्पादन गतिविधियों को फिर से संगठित करने के इच्छुक विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने में भी कठिनाई पैदा करेगा।

आगे भी महत्वपूर्ण सैन्य कार्रवाई संभव

एसएंडपी ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए लगता है कि दोनों पक्षों की ओर से आगे भी महत्वपूर्ण सैन्य कार्रवाई संभव है। हालांकि, इसके बाद स्थिति में सुधार होने की संभावना है, जिससे सॉवरेन क्रेडिट मेट्रिक्स पर लगातार नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस सप्ताह की शुरुआत में, मूडीज रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था और कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जैसे भू-राजनीतिक तनावों से इसके आधारभूत विकास पूर्वानुमानों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने का जोखिम है।

Latest Business News


Source: https://www.indiatv.in/paisa/business/s-p-global-ratings-alerts-india-and-pakistan-said-hostilities-between-both-the-countries-heighten-credit-risks-2025-05-08-1133458

Ayurved: वैज्ञानिक प्रमाणों के साथ फिर लौटी आयुर्वेद की विश्वसनीयता, रिसर्च ने बढ़ाया विश्वास Health Updates

Ayurved: वैज्ञानिक प्रमाणों के साथ फिर लौटी आयुर्वेद की विश्वसनीयता, रिसर्च ने बढ़ाया विश्वास Health Updates

Operation Sindoor: ट्रंप के बाद इस US सीनेटर ने दिया बड़ा बयान, किया भारत का समर्थन Today World News

Operation Sindoor: ट्रंप के बाद इस US सीनेटर ने दिया बड़ा बयान, किया भारत का समर्थन Today World News