in

India Cements में 6.49 परसेंट की हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में UltraTech, फोकस में रहेंगे शेयर Business News & Hub

India Cements में 6.49 परसेंट की हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में UltraTech, फोकस में रहेंगे शेयर Business News & Hub

UltraTech Cement Shares: आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहेंगे. दरअसल, कंपनी ने ऑफर फॉर सेल के जरिए द इंडिया सीमेंट्स में 6.49 परसेंट की अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है.

अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि कंपनी के डायरेक्टर्स और अधिकारियों की कमेटी ने द इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (ICEM) के 2.01 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री को मंजूरी दे दी है, जो कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 6.49 परसेंट है. विनिवेश का यह प्रॉसेस मार्केट रेगुलेटर सेबी और स्टॉक एक्सचेंजों द्वारा जारी लागू नियमों और दिशानिर्देशों के अनुरूप है. यानी कि कंपनी स्टॉक एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर बिक्री प्रस्ताव (ओएफएस) के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. 

इनमें में हुई थी दोनों कंपनियों में डील

अल्ट्राटेक सीमेंट ने पिछले साल दिसंबर में इंडिया सीमेंट के 10,13,91,231 इक्विटी शेयर हासिल किए थे, जो कंपनी में 32.72 परसेंट की हिस्सेदारी के बराबर है. इसी के साथ इंडिया सीमेंट्स में अल्ट्राटेक की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 55.49 परसेंट हो गई थी. इसके पहले, जून में अल्ट्राटेक सीमेंट ने 268 रुपये प्रति शेयर के भाव पर इंडिया सीमेंट की 22.77 परसेंट हिस्सेदारी खरीदी थी.

इसके साथ ही जुलाई के महीने में अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट्स की कंट्रोलिंग अपने हाथ में ले ली थी और इसकी प्रमोटर बन गई थी. इसके साथ ही इंडिया सीमेंट्स इसकी सब्सिडियरी कंपनी बन गई. कंपनी में 32.72 परसेंट की हिस्सेदारी को अल्ट्राटेक सीमेंट ने 390 प्रति शेयर के हिसाब से यानी कि 3954 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

भारत दुनिया का दूसरा बड़ा सीमेंट उत्पादक

कंपनी के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने AGM के दौरान कहा था कंपनी कारोबारी साल 2026 के आखिर तक 200 मिलियन टन सालाना उत्पादन की कैपेसिटी को पार करने के लिए तैयार है. मार्च 2025 तक इसकी सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी 188.8 मिलियन टन थी और साल 2025 में इसका नेट रेवेन्यू 75,955 करोड़ रुपये और सेल्स वॉल्यूम 135.83 मिलियन टन तक पहुंच गया, जो साल-दर-साल 14 परसेंट से अधिक की बढ़त को दर्शाता है. मौजूदा समय में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक है और वैश्विक बाजार में सीमेंट उत्पादन में इसकी 30.8 परसेंट हिस्सेदारी है. 

 

ये भी पढ़ें:

कंपनी ने खोला खजाना, 8 बोनस शेयर देने का किया ऐलान; जानें कब है रिकॉर्ड डेट?


Source: https://www.abplive.com/business/ultratech-cement-preparing-to-sell-6-49-percent-stake-in-india-cements-shares-will-remain-in-focus-today-2998965

Hisar News: राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए दिव्या, आराध्या, हर्षिता और जिया का चयन  Latest Haryana News

Hisar News: राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए दिव्या, आराध्या, हर्षिता और जिया का चयन Latest Haryana News

UP News: मुजफ्फरनगर के प्रेमी युगल ने चंडीगढ़ में जाकर किया सुसाइड, किशोरी 11वीं की छात्रा, युवक था मजदूर Chandigarh News Updates

UP News: मुजफ्फरनगर के प्रेमी युगल ने चंडीगढ़ में जाकर किया सुसाइड, किशोरी 11वीं की छात्रा, युवक था मजदूर Chandigarh News Updates