[ad_1]
वाहनों को सोनीपत की तरफ डायवर्ट करने को खड़े पुलिसकर्मी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी। गुप्तचर विभाग, आईबी व पुलिस की टीमों ने सघन जांच अभियान चलाया, जिसमें होटल व ढाबों को जांचा गया। इसके साथ ही बुधवार देर शाम दिल्ली में भारी वाहनों को जाने से रोक दिया गया। हाईवे पर जाम की स्थित न बने, इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए। पुलिस ने अलग-अलग मार्गों से वाहनों को बाहरी दिल्ली की तरफ रवाना किया, जहां से उन्हें गंतव्य की तरफ भेजा गया।
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है। पुलिस ने होटलों में रजिस्टर को चेक किया। पुलिस आयुक्त सतेंद्र गुप्ता ने बताया कि होटल संचालकों को आदेश दिए गए हैं कि वह उनके पास ठहरने वाले लोगों की एंट्री रजिस्टर में जरूर करें और बगैर पहचान पत्र किसी को भी होटल का कमरा न दें।
पुलिस सड़कों पर रहकर संदिग्ध लोगों की जांच करती रही। उन्होंने कहा कि हर वाहन की गहनता से जांच कर ही आगे जाने दिया जा रहा है। इसके लिए 30 नाके लगाए गए हैं। रात भर पुलिस, राइडर, पीसीआर व डायल-112 की टीम वाहनों की जांच करेगी।
सीपी ने जाम से बचने को पहले ही जारी कर दिया था रूट मैप
दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश बुधवार शाम 6 बजे से रोक दिया गया। ऐसे में वाहनों को गन्नौर, मुरथल व बहालगढ़ से रूट डायवर्ट कर निकाला गया। पुलिस ने इसके लिए पानीपत पुलिस से भी मदद ली। नेशनल हाईवे से दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश रोकने से चालक ट्रकों को सड़क किनारे खड़े कर देते थे। इससे अक्सर जाम की स्थिति बन जाती थी। इस बार पुलिस आयुक्त ने पहले ही रूट मैप जारी कर दिया था। इसके लिए गन्नौर, मुरथल व बहालगढ़ से वाहनों का रूट बदल दिया गया था, जिसका असर भी दिखाई दिया। हाईवे पर जाम की स्थिति दिखाई नहीं दी। भारी वाहनों को हाईवे पर कुंडली बॉर्डर तक जाने ही नहीं दिया गया।
पुलिस ने यहां से निकाले वाहन
- बड़ी थाना पुलिस ने जीटी रोड गन्नौर फ्लाईओवर के साथ नाका लगाकर पानीपत की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को गन्नौर होते हुए खुबडू झाल की तरफ मोड़ दिया।
- थाना मुरथल पुलिस ने गोहाना बाईपास फ्लाईओवर के साथ नाका लगाकर पानीपत की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को दिल्ली की ओर नहीं जाने दिया। उन्हें वाया सोनीपत पैरलल नहरों के रास्ते निकाला गया।
- थाना बहालगढ़ पुलिस ने चौक पर नाका लगाकर यूपी की तरफ से आकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को वाया सोनीपत पैरलल नहर के बीच मार्ग से गुजारा।
- थाना कुंडली पुलिस ने वाहनों को दिल्ली में नहीं जाने दिया। थाना खरखौदा पुलिस ने दिल्ली चौक पर नाका लगाकर वाहनों को दिल्ली की तरफ नहीं जाने दिया। खरखौदा-सांपला रोड से निकाला।
अलग से की पार्किंग की व्यवस्था
पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय फल एवं सब्जी मंडी जीटी रोड गन्नौर, राजकीय स्कूल हसनपुर के मैदान, राजीव गांधी एजुकेशन सिटी राई व एचएसआईआईडीसी कुंडली में पार्किंग की व्यवस्था की।
स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर व्यापक कदम उठाए गए हैं। सुरक्षा में किसी तरह की कोताही सहन नहीं होगी। वाहनों को रोककर जांच के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है। भारी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश से रोक के चलते उनके रूट पहले से ही डायवर्ट कर दिए गए थे। – सतेंद्र गुप्ता, पुलिस आयुक्त सोनीपत
[ad_2]
Independence Day: पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, दिल्ली जाने से रोके गए भारी वाहन, होटल व ढाबों को जांचा गया