in

IND W vs AUS W: न्यू चंडीगढ़ क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा वनडे, मंधाना का शतक, ऑस्ट्रेलिया को 293 का टारगेट Chandigarh News Updates

IND W vs AUS W: न्यू चंडीगढ़ क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा वनडे, मंधाना का शतक, ऑस्ट्रेलिया को 293 का टारगेट Chandigarh News Updates

[ad_1]


चंडीगढ़ के साथ लगते मोहाली के न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। तीन मैचों की सीरीज का पहले मुकाबला 14 सितंबर को इसी मैदान में खेला गया था और भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं आज दूसरा मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने शतक लगाया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 293 रन का लक्ष्य दिया है। 

खास बात यह है कि भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया टीम से बीते चार साल से कोई भी मैच जीत नहीं पाई है। साल 2021 के बाद से वनडे मुकाबलों में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है। अगर टीम आज मैच जीती तो बीते चार साल का सूखा भी खत्म हो जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी पहुंचे हैं। 




Trending Videos

Smriti Mandhana scores century in second ODI against AUS women team at Mullanpur Cricket Stadium

मैच के दौरान तिरंगा फहराता दर्शक।
– फोटो : अमर उजाला


पिछले मैच में छोड़े थे चार कैच

इससे पहले मंगलवार को भारतीय खिलाड़ियों ने करीब 3 घंटे तक नेट पर अभ्यास किया। पिछले मैच में चार कैच छोड़ने के बाद कुछ खिलाड़ियों ने कैच प्रैक्टिस पर विशेष ध्यान दिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले फील्डिंग प्रैक्टिस की थी। फिर नेट पर बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया। इस साल टीम इंडिया ने 40 कैच पकड़े और 27 कैच छोड़े हैं।


Smriti Mandhana scores century in second ODI against AUS women team at Mullanpur Cricket Stadium

मैच का आनंद उठाती महिलाएं।
– फोटो : अमर उजाला


रेणुका और अमनजोत फिट नहीं

मैच से पहले प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने कहा कि पुराने मैच का कोई प्रेशर उनके ऊपर नहीं है। पिछले मैच में खराब फिल्डिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह एक मैच था। कभी कभी कोई दिन खराब होता है। अब दूसरा वनडे जीतकर हम सीरीज में बराबरी पर आना चाहते हैं। हमारे तीन टॉप बल्लेबाजों ने बेहतरीन बैटिंग की है। इंजरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि रेणुका व अमनजोत कौर पूरी तरफ से फिट हैं। वे नेट प्रैटिक्स में भाग ले रही हैं।


Smriti Mandhana scores century in second ODI against AUS women team at Mullanpur Cricket Stadium

भारतीय टीम को चियर करते छोटे दर्शक।
– फोटो : अमर उजाला


पाकिस्तान को लेकर किए गए सवाल को टाल गईं

दीप्ति से पूछा गया कि वर्ल्डकप में क्या भारतीय महिला टीम पाकिस्तान के खिलाफ जब मैच खेलेगी तो हाथ मिलाएगी क्या नहीं। क्योंकि एशिया कप में पुरुष टीम ने हाथ मिलाने से मना कर दिया है। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि टीम अभी इस सीरीज के बारे में सोच रही है। उस समय क्या होगा इस बारे में वह कुछ नहीं कहना चाहती हैं।


Smriti Mandhana scores century in second ODI against AUS women team at Mullanpur Cricket Stadium


भारतीय महिला टीम…

हरमनप्रीत कौर ( कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, अरूंधति रेड्डी, रिचा घोष क्रांति गौड़, सयाली सतघारे, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा, उमा छेत्री (विकेट कीपर), तेजल हसबनिस।

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम….

एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ (उप-कप्तान), निकोल फाल्टम, फोएबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, जॉर्जिया वोल, एश्ले गार्डनर, चार्ली नॉट, एलिस पेरी, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस,अलाना किंग, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, डार्सी ब्राउन, मेगन शुट्ट, जॉर्जिया वेयरहैम।


[ad_2]
IND W vs AUS W: न्यू चंडीगढ़ क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा वनडे, मंधाना का शतक, ऑस्ट्रेलिया को 293 का टारगेट

चंडीगढ़ में 22 करोड़ के हाउसिंग लोन घोटाला:  पूर्व बैंक मैनेजर समेत 3 पर आरोप तय, 5 दिसंबर ट्रायल शुरू, 116 फर्जी लोन से फर्जीवाड़ा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में 22 करोड़ के हाउसिंग लोन घोटाला: पूर्व बैंक मैनेजर समेत 3 पर आरोप तय, 5 दिसंबर ट्रायल शुरू, 116 फर्जी लोन से फर्जीवाड़ा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

Gurugram News: पीएम के जन्मदिवस पर चला सफाई अभियान  Latest Haryana News

Gurugram News: पीएम के जन्मदिवस पर चला सफाई अभियान Latest Haryana News