नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें पांच टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में बेंगलुरु के एम चिन्ना स्वामी स्टेडियम में भिड़ेंगी. सीरीज 2-2 से बराबर है. इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम ट्रॉफी उठाएगी. ऋषभ पंत के पास निर्णायक मुकाबला जीतकर सीरीज टीम इंडिया के नाम करने का मौका है.
India vs South Africa Dream 11
कप्तान- ईशान किशन, 4 मैच में 191 रन
उपकप्तान- हर्षल पटेल, 4 मैच में 7 विकेट
विकेटकीपर-ऋषभ पंत
बल्लेबाज- क्विंटन डिकॉक, ऋतुराज गायकवाड़, दिनेश कार्तिक
ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या, ड्वेन प्रिटोरियस
गेंदबाज-कगिसो रबाडा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान
भारत की संभावित प्लेइंग 11: ऋतुरराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान-विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और आवेश खान.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11: तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, रासी वैन डर डुसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वायने पर्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्किया और लुंगी एनगिडी
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान-विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.
दक्षिण अफ्रीका की टीम: तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनडिगी, एनरिक नॉर्किया, वेन पर्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डर डुसेन और मार्को यानसेन.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhuvneshwar kumar, Dream 11, Hardik Pandya, Ind vs sa, India vs South Africa, Ishan kishan
FIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 10:54 IST
.