
[ad_1]
कुलदीप यादव और रचिन रवींद्र
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में कीवी टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। न्यूजीलैंड की तरफ से पारी की ओपनिंग करने उतरे रचिन रवींद्र और विल यंग की जोड़ी ने टीम को आक्रामक शुरुआत देने के साथ पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। कीवी टीम ने अपना पहला विकेट जहां विल यंग के रूप में गंवाया तो वहीं इसके बाद रचिन जो इस टूर्नामेंट में खतरनाक फॉर्म में चल रहे थे उनका बड़ा विकेट कुलदीप यादव ने अपनी एक बेहतरीन स्पिन गेंद पर निकाला। रचिन इस अहम मुकाबले में 37 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।
कुलदीप की अंदर आती गेंद पर चकमा खा बैठे रचिन
रचिन रवींद्र ने फाइनल मुकाबले में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती ओवर्स से ही टीम इंडिया के गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश की जिसके चलते कीवी टीम ने पहले 10 ओवर्स का खेल खत्म होने पर एक विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए थे। इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पारी का 11वां ओवर फेंकने की जिम्मेदारी कुलदीप यादव को सौंपी जिन्होंने अपनी पहली ही गेंद जो रॉन्ग वन थी उसे फेंका। इस गेंद को रचिन समझने में भूल कर गए और गेंद पिच पर पड़ने के बाद तेजी के साथ अंदर की तरफ आई और सीधे विकेट पर जा लगी। भारतीय टीम के लिए ये विकेट काफी अहम था क्योंकि रचिन एक छोर से तेजी के साथ रन बना रहे थे। रचिन ने अपनी 37 रनों की पारी के दौरान 29 गेंदों का सामना किया और उसमें 4 चौके लगाने के साथ एक छक्का भी लगाया।
सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंचे रचिन
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रचिन रवींद्र फाइनल मुकाबले में अपनी 37 रनों की पारी के दम पर इस टूर्नामेंट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। रचिन ने 4 पारियों में 65.75 के औसत से कुल 263 रन बनाए हैं। वहीं अभी विराट कोहली के पास उन्हें पीछे छोड़ने का मौका है, जिन्होंने अब तक 217 रन बनाए हैं। कोहली 46 रन और बनाते ही रचिन को इस लिस्ट में पीछे छोड़ देंगे।
ये भी पढ़ें
IML 2025: इंडिया मास्टर्स की धमाकेदार जीत, वेस्टइंडीज को हरा सेमीफाइनल में मारी एंट्री
रोहित-विराट ने एक झटके में तोड़ा युवराज का वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनिया भर के प्लेयर्स को छोड़ा पीछे

[ad_2]
IND vs NZ Final: कुलदीप की फिरकी का नहीं था रचिन के पास जवाब, बोल्ड होने के बाद रह – India TV Hindi