[ad_1]
रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। वहीं दोनों टीमों के बीच 2 मार्च को दुबई के मैदान पर ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की कोशिश जहां अपनी जीत की लय को बरकरार रखने पर होगी तो वहीं ग्रुप में टॉप पर खत्म करने की भी। न्यूजीलैंड की टीम का भी अब तक टूर्नामेंट में एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने पहले मेजबान पाकिस्तान को मात दी तो वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश को हराया। ऐसे में इस मुकाबले को लेकर भी सभी फैंस की नजरें टिकी हुई हैं। वहीं इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के खेलने पर सस्पेंस की स्थिति बनी हुई है, जिसको लेकर केएल राहुल ने अब प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्थिति साफ कर दी है।

सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं
केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के प्लेयर्स की फिटनेस को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि जहां तक मुझे पता है किसी भी खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है। सभी प्लेयर्स जिम में थे और ट्रेनिंग कर रहे थे। अभी फिटनेस के नजरिए से सबकुछ ठीक है। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान कप्तान रोहित शर्मा जहां हैम्सट्रिंग के चलते थोड़ा दिक्कत में नजर आए थे तो वहीं मोहम्मद शमी भी कुछ समय के लिए ड्रेसिंग रूम में रहे थे। इसी के चलते इन दोनों ही प्लेयर्स की फिटनेस पर संशय की स्थिति देखने को मिल रही थी।
पंत, चक्रवर्ती और सुंदर को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलने पर राहुल ने दिया ये जवाब
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक 2 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने प्लेइंग 11 में किसी तरह का बदलाव नहीं किया। इसी को लेकर राहुल से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत, वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर को मौका नहीं मिलने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा मैं नेतृत्व टीम का हिस्सा नहीं हूं। मैं इस स्थिति में पहले रहा हूं जब आपके पास प्लेयर्स को आजमाने का मौका होता है। हालांकि मुझे नहीं कि ये चैंपियंस ट्ऱॉफी में होगा या नहीं। हमें सेमीफाइनल से पहले एक दिन का ब्रेक मिला है ऐसे में इस मुकाबले से हम चाहते हैं कि सभी प्लेयर्स को मौका मिले लेकिन ये मेरा विचार है।
ये भी पढ़ें

जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा फायदा, WPL 2025 की Points Table में कर लिया टॉप
अफगानिस्तान के मैच में स्टीव स्मिथ ने दिखाई दरियादिली, रन आउट करने की अपील ले ली वापस

[ad_2]
IND vs NZ: रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को लेकर हो गई स्थिति साफ, केएल राहुल ने – India TV Hindi