[ad_1]
विराट कोहली & श्रेयस अय्यर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 02 मार्च को भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। यह इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच होगा, जो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के नतीजे से ये पता चलेगा कि ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर कौनसी टीम रहेगी। इस टूर्नामेंट में अब तक दोनों ही टीमों ने शानदार खेल दिखाया है। ऐसे में जब दुबई में ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, तो वहां एक कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
टीम इंडिया को रखना इस बात का ध्यान
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अगर टीम इंडिया को अच्छा प्रदर्शन करना है तो. उन्हें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। दरअसल भारत के बल्लेबाज, जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल इन सभी बल्लेबाजों को कीवी टीम के स्पिनर्स के सामने संभलकर बैटिंग करना होगा। वैसे तो इस चैंपियंस ट्रॉफी के इस संस्करण में भारत के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्होंने अधिकतर रन तेज गेंदबाजों के खिलाफ बनाए हैं। इस टूर्नामेंट स्पिनर्स के खिलाफ भारत के बैटर्स ने अभी तक संघर्ष ही किया है।
स्पिनर्स के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का संघर्ष
आंकड़ों के जरिए आपको समझाएं तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक भारत के बल्लेबाजों ने पेसर्स के खिलाफ 297 गेंदें खेली हैं। वहां उन्होंने 102.69 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 76.25 का रहा है। वहीं 4 बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के खिलाफ आउट हुए हैं। वहीं स्पिनर्स की बात करें तो वहां भारत के बल्लेबाजों ने 237 गेंदों का सामना किया है। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 65.82 का और औसत 39.00 का रहा है। वहीं चार बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ भी आउट हुए हैं।
इस कीवी गेंदबाज से हो सकता है खतरा
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम में एक स्पिनर ऐसा है जिसने अक्सर भारत के बल्लेबाजों को तंग किया है, वो कोई और नहीं खुद कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर हैं। सैंटनर ने वनडे में विराट को तीन बार आउट किया है, वहीं बाएं हाथ के इस स्पिनर ने रोहित को दो बार आउट किया है। सैंटनर के खिलाफ विराट की स्ट्राइक रेट भी 69.5 की रही है। ऐसे में इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों को उनके खिलाफ संभलकर खेलना होगा।

यह भी पढ़ें
कप्तान रोहित के निशाने पर होगा ये महारिकॉर्ड, ऐसा करते ही छोड़ देंगे सचिन को पीछे
भारत ने न्यूजीलैंड से जीते इतने ज्यादा ODI मैच, ऐसा है दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
[ad_2]
IND vs NZ: भारतीय बल्लेबाजों को स्पिनर्स से रहना होगा सावधान, इन आंकड़ों को देखकर चौंक – India TV Hindi