[ad_1]
मैट हेनरी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में दुबई के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी। इस मैच से पहले कीवी टीम के टेंशन थोड़ी बढ़ गई है क्योंकि उनके तेज गेंदबाज मैट हेनरी इस अहम मुकाबले से बाहर रह सकते हैं। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मैट हेनरी फील्डिंग के दौरान हेनरिक क्लासेन का कैच पकड़ने के दौरान अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे, जिसके बाद उन्होंने बाद मैच में गेंदबाजी तो की थी लेकिन वह कंधे के दर्द से साफतौर पर जूझते हुए दिखाई दिए थे। वहीं अब उनके फाइनल मुकाबले में खेलने को लेकर न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने बयान दिया है।

अभी हेनरी के फाइनल में खेलने को लेकर संशय की स्थिति
न्यूजीलैंड टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने सेमीफाइनल मुकाबले के बाद मैट हेनरी की फिटनेस को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि वह फाइनल मुकाबले तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे। वहीं अब कीवी टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने जो बयान दिया है उसके अनुसार उनके फाइनल मैच में खेलने को लेकर अभी कुछ तय नहीं है। स्टीड ने ये जरूर कहा कि हम हेनरी को खिताबी मैच में खिलाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे लेकिन अभी हमारी स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं है। कंधे में लगी चोट की वजह से अभी भी वह थोड़े दर्द में हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह फाइनल मुकाबले से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे।
भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में लिए थे 5 विकेट
मैट हेनरी का भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने 8 ओवर्स की गेंदबाजी में 42 रन देने के साथ 5 विकेट हासिल किए थे। वहीं हेनरी अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं, जिसमें उन्होंने 4 मैचों में 16.70 के औसत से 10 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में यदि मैट हेनरी फाइनल मैच से बाहर होते हैं तो ये न्यूजीलैंड टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा।
ये भी पढ़ें
WPL 2025: मुंबई इंडियंस की खिलाड़ी पर लगा जुर्माना, इस वजह से लिया गया बड़ा एक्शन
हो गया बड़ा ऐलान, इन 2 टीमों के साथ ट्राई सीरीज खेलेगा भारत; शेड्यूल भी आया सामने
[ad_2]
IND vs NZ: फाइनल से पहले न्यूजीलैंड की बढ़ गई टेंशन, हेड कोच ने इस खिलाड़ी की फिटनेस – India TV Hindi