[ad_1]
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कटक में खेला जा रहा है। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवरों में 304 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में किए। जडेजा ने 10 ओवर में 35 रन दिए और बेन डकेट, जो रूट और जेमी ओवरटन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद टीम इंडिया की सलामी जोड़ी 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। इंग्लैंड के 304 रनों के जवाब में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने टीम इंडिया को ताबड़तोड़ शुरूआत दी। दोनों ने मिलकर 6 ओवर में ही 47 रन स्कोरबोर्ड पर ठोक डाले। यहां तक सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन अगले ओवर में कुछ ऐसा हुआ कि मैच को बीच में ही रोकना पड़ा।
LIVE मैच में फ्लडलाइट्स ने दिया धोखा
दरअसल, कटक वनडे में भारतीय पारी के दौरान शाकिब महमूद 7वें ओवर में गेंदबाजी करने आए। इस ओवर के आगाज से पहले ही फ्लडलाइड की रोशनी चली गई लेकिन कुछ देर में ठीक हो गई। हालांकि पहली गेंद के बाद फिर से फ्लडलाइट में दिक्कत हुई। फ्लडलाइट्स पहले थोड़ा टिमटिमाई और फिर अचानक से बंद हो गई। इससे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा थोड़े नाखुश नजर आए और अंपायर से काफी देर तक बात की। इस दौरान फ्लडलाइट्स की बत्ती गुल रही जिसके चलते मैच को रोक दिया गया और दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान के बाहर चले गए। फ्लडलाइट्स की दिक्कत काफी देर तक बनी रही। इस दौरान मैच लगभग 20 मिनट तक रुका रहा।
2019 में हुआ था आखिरी वनडे
गौरतलब है कि कटक के बाराबाती स्टेडियम में कई सालों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। यहां आखिरी वनडे मैच साल 2019 में खेला गया था जबकि T20I मैच 2022 में आयोजित हुआ था। लगभग 3 सालों के बाद कटक में किसी इंटरनेशनल मैच का आयोजन हो रहा है। ऐसे में फ्लडलाइट्स की दिक्कत से इंटरनेशनल मैच का मजा थोड़ा किरकिरा हो गया। ODI क्रिकेट में बहुत कम देखने को मिलता है जब फ्लडलाइट्स की वजह से मैच रोका गया हो।
[ad_2]
IND vs ENG, 2nd ODI: LIVE मैच अचानक रोका गया, कटक में ये क्या हो गया? – India TV Hindi