भारतीय टेस्ट टीम नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में इंग्लैंड में पांच मैचों की सीरीज खेल रही है। अभी पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेट योगराज सिंह की टीम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। योगराज सिंह का कहना है कि युवा भारतीय क्रिकेट टीम विदेशी धरती में अच्छा खेल रही है। अगर भारतीय टीम में सुधार करना है तो इसके लिए चार बेंच स्ट्रेंथ को शक्तिशाली बनाने की जरूरत है, जिसके लिए चार टीमें बनाने की जरूरत है।
Trending Videos
सिक्सर किंग युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का कहना है कि भारतीय टीम में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट अनिवार्य होना चाहिए। जितने भी खिलाड़ी भारतीय टीम में खेल रहे हैं उन सभी क्रिकेटर्स को रणजी ट्रॉफी, इरानी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट खेलने चाहिए। जब खिलाड़ी आईपीएल के अलावा घरेलू क्रिकेट खेलेंगे तो उनके खेल में काफी सुधार होगा। इससे हमारी क्रिकेट टीम विश्व की नंबर एक टीम बनेगी और हम दुनिया पर राज करेंगे।
#WATCH | Chandigarh: Former Indian Cricket Yograj Singh says, “… If the Indian team needs to be improved, the four bench strength need to be powerful, for which four teams need to be formed, for which, in turn, domestic cricket must be mandated for all… When domestic cricket,… pic.twitter.com/vtNxmAhfQe
योगराज सिंह ने कहा कि इंग्लैड दौरे से पहले भले ही भारतीय टीम टेस्ट में दो-तीन सीरीज हार गई है, लेकिन युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुरेश अय्यर और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी अभी बाहर बैठे हैं। आगे उनका भी टीम में चयन होगा। भारत के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो प्रतिभावान हैं।
सीरीज जीतकर लौटेगी टीम इंडिया
योगराज सिंह ने कहा कि भारतीय टीम इंग्लैंड में जीतकर लौटेगी। योगराज सिंह ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर तारीफों के पुल बांधे हैं। उन्होंने कहा कि बुमराह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। बुमराह की गेंदबाजी टीम के लिए रीढ़ साबित होती है। सिराज और बुमराह को भी बल्लेबाजी का अभ्यास करवाना चाहिए। दोनों प्रतिभावान खिलाड़ी है। उम्मीद है कि भारतीय टीम इंग्लैंड में बेहतर खेलेगी और सीरीज जीतकर आएगी।
शुभमन गिल को लेकर क्या बोले योगराज
टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते नजर आए। उन्होंने पहले मुकाबले के पहले ही दिन धमाकेदार शतकीय पारी खेली थी। गिल 147 रन बनाए थे। बल्लेबाजी के दौरान शुभमन गिल का एक फोटो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने काले मोजे पहन थे। इस पर योगराज सिंह ने लोगों को उनकी काली जुराब दिख रही है। जबकि उन्होंने लगभग डेढ़ सौ रन बनाए हैं वह किसी को नहीं दिख रहे हैं। इसलिए इन चीजों को बंद करना चाहिए। इस तरह की बातें बेहुदा है।
[ad_2]
IND vs ENG: सीरीज जीतकर लौटेगी टीम इंडिया… योगराज सिंह बोले- हम दुनिया पर राज करेंगे, चार टीमें बनाने की सलाह