in

IND vs ENG तीसरा टी-20 आज राजकोट में: इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं, टीम इंडिया में रमनदीप या दुबे को मौका संभव Today Sports News

IND vs ENG तीसरा टी-20 आज राजकोट में:  इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं, टीम इंडिया में रमनदीप या दुबे को मौका संभव Today Sports News

[ad_1]

राजकोट2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज राजकोट में खेला जाएगा। निरंजन शाह स्टेडियम में इंग्लैंड के लिए आज का मुकाबला करो या मरो का है। क्योंकि टीम ने शुरुआत 2 टी-20 गंवा दिए हैं, आज भी अगर भारत जीता तो इंग्लिश टीम सीरीज गंवा देगी।

इंग्लैंड ने सोमवार को ही अपनी प्लेइंग-11 रिलीज कर दी। टीम में कोई बदलाव नहीं किए गए। वहीं टीम इंडिया 1 बदलाव कर सकती है। बैटर ध्रुव जुरेल की जगह शिवम दुबे या रमनदीप सिंह में से किसी एक ऑलराउंडर को मौका मिल सकता है।

तीसरा टी-20, मैच डिटेल्स

  • टॉस: शाम 6.30 बजे
  • मैच स्टार्ट: शाम 7 बजे
  • जगह: निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट

हेड टु हेड में आगे है भारत भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 में अब तक 26 मैच खेले गए। 15 में भारत और महज 11 में इंग्लैंड को जीत मिली। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ आखिरी टी-20 सीरीज 2014 में जीती थी। टीम अगर आज भी हार गई तो भारत के खिलाफ लगातार 5वीं टी-20 सीरीज गंवा देगी।

इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 नहीं बदली इंग्लैंड ने सोमवार को ही अपनी प्लेइंग-11 अनाउंस कर दी थी। टीम में कोई बदलाव नहीं है। टीम 4 तेज गेंदबाज और 1 स्पिनर के साथ उतरेगी। दूसरी ओर टीम इंडिया ध्रुव जुरेल को बाहर बैठा सकती है। उनकी जगह शिवम दुबे या रमनदीप सिंह में से किसी एक ऑलराउंडर को मौका मिल सकता है।

चक्रवर्ती भारत के टॉप विकेट टेकर सीरीज में मिस्ट्री ऑफ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनके नाम 2 टी-20 में 5 विकेट हैं। वहीं तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा टीम के टॉप स्कोरर हैं। दोनों ने सीरीज में 91-91 रन बनाए हैं। अभिषेक ने पहले और तिलक ने दूसरे टी-20 में फिफ्टी लगाई थी।

बटलर इंग्लैंड के टॉप रन स्कोरर इंग्लैंड के लिए सीरीज में कप्तान जोस बटलर ही बैटिंग से कमाल दिखा सके हैं। वे सीरीज के टॉप स्कोरर हैं, उन्होंने 2 मैचों में 113 रन बनाए हैं। पहले टी-20 में उन्होंने फिफ्टी भी लगाई थी। दूसरा टी-20 खेलने वाले तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स टॉप विकेट टेकर हैं, उन्होंने 3 विकेट लिए हैं।

पिच रिपोर्ट राजकोट में 2013 से 2023 तक 5 टी-20 इंटरनेशनल खेले गए। 3 में पहले बैटिंग और 2 में पहले बॉलिंग करने वाली टीम को जीत मिली। भारत ने यहां एक ही मैच गंवाया है, टीम को 2017 में न्यूजीलैंड ने हराया था। भारत ने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ 228 रन बनाए थे, यही इस ग्राउंड पर हाईएस्ट स्कोर भी है।

वेदर कंडीशन राजकोट में मंगलवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है। शाम 6 बजे से रात तक का टेम्परेचर 18 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह/शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, जैमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड।

—————————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़िए…

मंधाना तीसरी बार विमेंस वनडे प्लेयर ऑफ ईयर, मेंस में अजमतुल्लाह को मिला

भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना को विमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ ईयर का खिताब मिला है। उन्होंने पिछले साल वनडे में 4 शतक लगाए। मंधाना ने साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 गेंद में 29 रन बनाकर की थी। इसके बाद उन्हें अगले वनडे के लिए छह महीने का इंतजार करना पड़ा था। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
IND vs ENG तीसरा टी-20 आज राजकोट में: इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं, टीम इंडिया में रमनदीप या दुबे को मौका संभव

बूड़िया पर रेप केस में समर्थकों के 5 सवाल:  घटना जयपुर-चंडीगढ़ तो FIR हिसार में क्यों?, पीड़िता ने भी VIDEO जारी किया – Hisar News Chandigarh News Updates

बूड़िया पर रेप केस में समर्थकों के 5 सवाल: घटना जयपुर-चंडीगढ़ तो FIR हिसार में क्यों?, पीड़िता ने भी VIDEO जारी किया – Hisar News Chandigarh News Updates

खनौरी बॉर्डर से डल्लेवाल का जनता के नाम संदेश आज:  आमरण अनशन को 64वां दिन, अखंड पाठ साहिब होंगे शुरू, महापंचायत की तैयारी – Punjab News Chandigarh News Updates

खनौरी बॉर्डर से डल्लेवाल का जनता के नाम संदेश आज: आमरण अनशन को 64वां दिन, अखंड पाठ साहिब होंगे शुरू, महापंचायत की तैयारी – Punjab News Chandigarh News Updates