IND vs ENG: चोट के कारण रीस टॉपली के फिर से खेलने पर था संशय, 7 साल में खेले सिर्फ 17 वनडे


हाइलाइट्स

टॉपली ने 2015 में इंटरनेशनल डेब्यू किया
अब तक 17 ही वनडे के मुकाबले खेल सके
पहली बार 6 विकेट लेने का कारनामा किया

लंदन. भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को 100 रन से जीत दिलाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉपली  (Reece Topley) ने कहा कि हाल ही में चोट के कारण क्रिकेट से दूर रहने का उन्हें फायदा मिला. पहले मैच में 10 विकेट से हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड ने भारत को बड़ी शिकस्त दी. टॉपली ने 24 रन देकर 6 विकेट लिए. उन्होंने पूर्व कप्तान पॉल कोलिंगवुड का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 31 रन देकर 6 विकेट लिए थे. अब दोनों टीमें रविवार को तीसरा और आखिरी वनडे खेलेंगी. सीरीज अभी 1-1 से बराबर रहा. इससे पहले भारतीय टीम ने टी20 सीरीज 2-1 से जीती थी.

रीस टॉपली ने कहा, यह शानदार टीम प्रदर्शन था. यह काफी मायने रखता है. हर किसी का सपना इंग्लैंड के लिए खेलने का होता है. अब रविवार को बड़ा मैच है, जिसे जीतकर हम सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेंगे. 7 साल पहले इंग्लैंड के लिए पहला मैच खेलने वाले टॉपली 17 वनडे खेल चुके हैं. चोट के कारण उनका करियर बुरी तरह प्रभावित हुआ, लेकिन वह वापसी को भुनाने के लिए बेताब हैं.

कप्तान ने माना- बल्लेबाज रहे फेल
उन्होंने कहा कि मैं जितनी बार हो सके, इंग्लैंड के लिए खेलना चाहता हूं और जीत में योगदान देना चाहता हूं. यह सौभाग्य की बात है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम एक बार फिर बल्लेबाजी में नाकाम रही, लेकिन टॉपली के जुझारूपन की उन्होंने तारीफ की. उन्होंने कहा कि उसकी कहानी दिलचस्प है. वापसी करके लॉर्ड्स पर 6 विकेट लेना शानदार है. उसका अनुभव कठिन था और उसे पता भी नहीं था कि वह दोबारा खेल भी सकेगा या नहीं. उसके बाद इस तरह का प्रदर्शन वाकई काबिले तारीफ है.

IND vs ENG: विराट कोहली पर सवाल नहीं उठाए जा सकते, जीत के बाद इंग्लिश कप्तान का बड़ा बयान

28 साल के रीस टॉपली ने 2015 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. लेकिन वे अब तक सिर्फ 17 वनडे और 12 टी20 इंटरनेशनल का मुकाबला खेल सके हैं. भारत के खिलाफ उन्हें 2 टी20 मैच खेलने को मिला था और उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके थे. 22 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा था.

Tags: England, England vs India, India Vs England, Jos Buttler, Reece Topley, Team india

.


What do you think?

Accident in Sonipat: टोल के पास खड़े ट्रक से टकराई पिकअप बोलेरो, महिला समेत तीन की मौत

लगातार बारिश से गंगानगर शहर में स्थिति बिगड़ी, मदद के लिए सेना पहुंची