IND vs ENG: एक झगड़ा-दो शतक; कोहली ने जिसे उकसाया, एजबेस्टन में उसी ने भारत को हराया


नई दिल्ली. जो रूट (Joe Root) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के शानदार शतकों की मदद से इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 5वें टेस्ट में 7 विकेट से हराकर सीरीज में बराबरी की. इंग्लैंड ने जीत के लिये 378 रन का लक्ष्य 5वें और आखिरी दिन पहले सीजन में ही हासिल कर लिया. रूट 142 और बेयरस्टो 114 रन बनाकर नाबाद रहे. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली. पिछले साल भारतीय खेमे में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद 5वां मैच स्थगित कर दिया गया था. भारत इस मैच से पहले 2-1 से आगे था. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का एजबेस्टन टेस्ट में मैन ऑफ द मैच बेयरस्टो को उकसाना भी टीम इंडिया को भारी पड़ा.

विराट से झगड़ा और बेयरस्टो ने ठोक डाले दो शतक
एजबेस्टन टेस्ट के पहले दो दिन टीम इंडिया इंग्लैंड की टीम पर पूरी तरह हावी थी. दूसरे दिन ऋषभ पंत-रवींद्र जडेजा की शतकीय पारी से भारत पहली इनिंग में 416 रन बनाने में सफल रहा. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम 84 रन पर पांच विकेट संघर्ष कर रही थी. इसके बाद अगले दिन टीम इंडिया इंग्लैंड जल्द समेट देती लेकिन बेयरस्टो से छेड़छाड़ भारी पड़ गया. तीसरे दिन जब मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने मैदान में आए तो बेयरस्टो उनकी एक गेंद बीट हो गए. इस बीच कोहली ने बेयरस्टो को उकसाने के लिए कुछ शब्द कहे, लेकिन यहां जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे बेयरस्टो भी कहां शांत रहने वाले थे, उन्होंने भी पलटकर जवाब दिया. दोनों के बीच तीखी बहस हुई.

इंग्लैंड ने एजबेस्टन में भारतीय गेंदबाजों को जैसे धोया, वैसी धुलाई 145 साल में किसी की नहीं हुई

बेयरस्टो न्यूजीलैंड सीरीज से ही प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. वह साल 2022 में एजबेस्टन टेस्ट से पहले चार शतक ठोक चुके थे. कोहली से विवाद से पहले बेयरस्टो धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे. कोहली से भिड़ंत के बाद उन्होंने आक्रामक रुख अपना लिया. झगड़े से पहले बेयरस्टो ने 61 गेंदों में 13 रन बनाए थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने 79 गेंद में 93 रन जड़ दिए. उन्होंने पहली पारी में 140 गेंदों में 106 रन बनाए और इंग्लैंड की टीम 284 रन बनाने में सफल रही.

रूट-बेयरस्टो की शतकीय पारी…टीम इंडिया पर एक गलती पड़ी भारी, जानें हार की 5 बड़ी वजह

इंग्लैंड ने लगातार चौथी पारी में 250 प्लस स्कोर चेज किया
इंग्लैंड ने लगातार चौथी बार चौथी पारी में 250 रन से अधिक का लक्ष्य हासिल करके जीत दर्ज की है. इससे पहले तीन बार न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने 3-0 से जीती सीरीज में उसने 277, 299, 296 रन का लक्ष्य हासिल किया था. इंग्लैंड की टीम को आखिरी दिन 119 रन की जरूरत थी जो उसने 19.4 ओवर में बना लिए. रूट ने अपनी 173 गेंद की पारी में 19 चौके और एक छक्का लगाया जबकि बेयरस्टो ने 145 गेंदों का सामना करके 15 चौके और एक छक्का जड़ा.

Tags: India Vs England, Joe Root, Jonny Bairstow, Virat Kohli

.


What do you think?

मैट ग्रे रैपिंग में यह कस्टमाइज्ड टाटा पंच डार्क एडिशन का प्रतीक है

Google India ने स्क्राइब के लिए अपने प्रशिक्षण नेटवर्क में 5 नई भाषाएँ जोड़ीं