in

IND vs ENG: इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, नोट कर लीजिए तारीख और वक्त Today Sports News

IND vs ENG: इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, नोट कर लीजिए तारीख और वक्त Today Sports News

[ad_1]

Image Source : PTI
अजीत अगरकर

India vs Emgland Test Squad: इस वक्त सभी की नजरें बीसीसीआई पर हैं। इंतजार किया जा रहा है कि भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कब किया जाएगा। दरअसल रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से रिटायर होने के बाद ये जानना जरूरी है कि भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान कौन होगा, साथ ही कोहली की जगह कौन लेगा। अब ये इंतजार खत्म होने वाला है। वो तारीख सामने आ गई है, जब टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बीसीसीआई की ओर से किया जाएगा। इसलिए अभी ये आप इसकी तारीख और वक्त नोट कर लीजिए। 

#

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाएंगे पांच टेस्ट मुकाबले

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से शुरू होगा। इस बीच भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान कौन होगा, इसको लेकर हलचल है। हालांकि अभी तक जो खबरें निकलकर सामने आ रही हैं, उसमें शुभमन गिल को फ्रंट रनर माना जा रहा है। लेकिन कुछ और भी नाम चर्चा हैं, इसलिए जब त​क बीसीसीआई की ओर से इसको लेकर आधिकारिक ऐलान ना हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। 

24 मई शनिवार को दोपहर बाद होगा स्क्वाड का ऐलान

इस बीच खबर आ रही है कि बीसीसीआई की ओर से इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 24 मई यानी दिन शनिवार को किया जाएगा। अभी इसका वक्त दोपहर बाद का तय किया गया है। पीटीआई की एक खबर के अनुसार ये भी संभव है कि सेलेक्शन कमेटी के चीफ अजीत अगरकर मीडिया से भी बात करें और टीम के ऐलान के बाद उनके सवालों के जवाब भी दें। ऐसे में आपके मन में जो बहुत सारे सवाल हैं, उनका जवाब भी मिल जाएगा। शनिवार को आईपीएल का एक मैच भी है, ऐसे में ये करीब करीब पक्का है कि टीम का ऐलान छह बजे से पहले कर दिया जाएगा। 

काफी अहम होने जा रही है भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज

इस बार इंग्लैंड के दौरे पर जो टीम जाएगी, वो काफी युवा होगी। भारतीय टीम लंबे समय बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के बगैर टेस्ट के मैदान में उतरेगी। अब चुंकि इसी सीरीज से टीम इंडिया का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज भी होगा, इसलिए ये और भी ज्यादा अहम हो जाएगी। माना जा रहा है कि टीम में युवाओं के साथ साथ कुछ अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल किए जा सकते हैं, क्योंकि इंग्लैंड में खेल की कंडीशन बहुत अलग होती हैं। अब इंतजार कीजिए शनिवार की दोपहर बाद का जब बीसीसीआई की ओर से स्क्वाड की घोषणा की जाएगी। 

Latest Cricket News



[ad_2]
IND vs ENG: इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, नोट कर लीजिए तारीख और वक्त

चिंतपूर्णी मंदिर में आदित्य पंचोली ने करवाई पूजा:  बेटे की फिल्म की सफलता के लिए ऑनलाइन दर्शन, कल होगी रिलीज – Shimla News Latest Entertainment News

चिंतपूर्णी मंदिर में आदित्य पंचोली ने करवाई पूजा: बेटे की फिल्म की सफलता के लिए ऑनलाइन दर्शन, कल होगी रिलीज – Shimla News Latest Entertainment News

On U.S. Health Secretary RFK Jr.’s autism research push: what is actually needed for autism care? Today World News

On U.S. Health Secretary RFK Jr.’s autism research push: what is actually needed for autism care? Today World News