[ad_1]
Gautam Gambhir On Playing 11: शुक्रवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट खेला जाएगा. दोनों टीमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने होंगी. मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों के बड़े अंतर से हराया था. इस समय ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है. अब सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या होगी? क्या भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव होंगे? इस सवाल का जवाब दिया भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने. गौतम गंभीर ने बताया कि सिडनी में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी?
गौतम गंभीर ने प्लेइंग 11 पर क्या कहा?
सिडनी टेस्ट से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पत्रकारों से रू-बरू हुए. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सिडनी टेस्ट की प्लेइंग में रोहित शर्मा नहीं होंगे. जब गौतम गंभीर से पूछा गया कि सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या होगी तो उन्होंने कहा कि इस समय हमने तय नहीं किया है. इसके बाद गौतम गंभीर से रोहित शर्मा पर सवाल किया गया. जिसके जवाब में गौतम गंभीर ने कहा कि हम पहले पिच देखेंग, उसके बाद प्लेइंग 11 का फैसला लेंगे.
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को मिलेगा मौका?
सिडनी टेस्ट से पहले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं. जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि पांचवें टेस्ट में शुभमन गिल का खेलना तकरीबन तय है. वहीं, इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा लगातार लचर फॉर्म से गुजर रहे हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. बहरहाल ऐसा माना जा रहा है कि सिडनी टेस्ट की प्लेइंग 11 से रोहित शर्मा की छुट्टी तय है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि भारतीय टीम किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरती है?
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा की हुई छुट्टी? हेड कोच गौतम गंभीर ने क्या कहा