[ad_1]
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दमदार वापसी की और टीम इंडिया को 10 विकेट से उस मैच में हरा दिया। तीसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया कमजोर स्थिति में नजर आ रही है। जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी अन्य भारतीय खिलाड़ी इस मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहा है। ऐसे में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद एक जर्नलिस्ट ने बुमराह से कुछ ऐसा सवाल कर दिया। जिसके बाद बुमराह ने अपने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में सभी को याद दिला दिया।
बुमराह ने याद दिलाया अपना वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के बाद जसप्रीत बुमराह मीडिया से बात करने के लिए पहुंचे। सवाल-जवाब के दौर में एक जर्नलिस्ट में बुमराह से पुछ लिया कि वह टीम इंडिया की बल्लेबाजी को लेकर क्या कहना चाहेंगे, वहीं गेंदबाजी में भी उन्हें दूसरे एंड से साथ नहीं मिल पा रहा है। क्या यह उनके लिए फ्रस्टेटिंग नहीं हो जाता है। इस पर बुमराह ने कहा कि सबसे पहले तो यह काफी रोचक सवाल है कि आप मेरी बल्लेबाजी की एबिलिटी के बारे में बात कर रहे हैं तो, आप गूगल पर जाकर इस बारे में सर्च कर सकते हैं कि टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम है। हालांकि उन्होंने कहा कि वह मजाक कर रहे हैं।
गेंदबाजों को लेकर कही ये बात
उन्होंने गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा कि वह एक टीम के तौर पर यह सीरीज खेल रहे हैं और किसी एक खिलाड़ी पर ब्लेम नहीं कर सकते हैं। हम उस माइंडसेट में नहीं जाना चाहते कि हम एक दूसरे पर उंगली खड़े कर रहे हैं। टीम की गेंदबाजी यूनिट अभी ट्रांजिशन फेज से गुजर रही है। ऐसे में मैं नए खिलाड़ियों की मदद कर रहा हूं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया कभी भी एक आसान जगह नहीं है क्रिकेट खेलने के लिए। बुमराह इस सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने सिर्फ 5 पारियों में 18 विकेट झटके हैं। इसके अलावा गाबा में खेले जा रहे टेस्ट मैच में उन्होंने 5 विकेट हॉल हासिल किया है।
यह भी पढ़ें
PAK vs NEP: पाकिस्तान को अब नेपाल ने भी हराया, इस खिलाड़ी ने अकेले पलट दी बाजी
[ad_2]
IND vs AUS: बुमराह ने याद दिलाई अपनी धाकड़ बल्लेबाजी, आज भी ये वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं तोड़ सका कोई बल्लेबाज – India TV Hindi