in

IND vs AUS पांचवां टेस्ट आज: बुमराह कप्तानी करेंगे, शुभमन गिल नंबर-3 पर उतरेंगे; सिडनी में 47 साल से नहीं जीता भारत Today Sports News

IND vs AUS पांचवां टेस्ट आज:  बुमराह कप्तानी करेंगे, शुभमन गिल नंबर-3 पर उतरेंगे; सिडनी में 47 साल से नहीं जीता भारत Today Sports News

[ad_1]

सिडनी41 मिनट पहले

#
  • कॉपी लिंक

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट आज से सिडनी में खेला जाएगा। मैच 5 बजे शुरू होगा, टॉस सुबह 4.30 बजे हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। पहला मैच भारत ने 295 रन से जीता था। दूसरा और चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। वहीं, तीसरा मैच ड्रॉ रहा था। भारत सिडनी में 47 साल से नहीं जीता है।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया को पिछले 13 सालों में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। पिछली बार उसे यहां 2012 में हार झेलनी पड़ी थी। उस हार के बाद से टीम ने यहां तीन टेस्ट मैच खेले हैं। तीनों मुकाबले ड्रॉ रहे थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां 1947 से अब तक 13 मैच खेले गए हैं। इसमें कंगारू टीम ने 5 मैच जीते, 7 ड्रॉ रहा। वहीं, भारत केवल एक टेस्ट जीत सका है। टीम को यह जीत 1978 में मिली थी।

मैच डिटेल्स तारीख- 3 जनवरी जगह- सिडनी क्रिकेट स्टेडियम समय- टॉस- 4:30 AM, मैच स्टार्ट- 5:00 AM

पांचवें टेस्ट में रोहित का खेलना मुश्किल इस सीरीज में रोहित पूरी तरह फेल रहे हैं। उन्होंने 3 मैचों में 31 रन बनाए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। वे पर्थ टेस्ट का हिस्सा नहीं थे। उस मैच में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी और टीम को जीत मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कप्तान रोहित शर्मा पांचवें टेस्ट से खुद को बाहर रख सकते हैं। ऐसे में उनकी जगह बुमराह कप्तानी कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर…

ओवरऑल रिकॉर्ड में भी ऑस्ट्रेलिया आगे

बुमराह सीरीज के टॉप विकेट टेकर भारतीय उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सीरीज में 30 विकेट लिए हैं। वे सीरीज के टॉप विकेट टेकर हैं। वहीं, यशस्वी जायसवाल टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। उनके बाद नीतीश रेड्डी ने 294 रन बनाए हैं।

हेड सीरीज के टॉप स्कोरर ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सीरीज में दो शतक लगाने वाले ट्रैविस हेड सीरीज के टॉप स्कोरर हैं। बॉलिंग डिपार्टमेंट में कप्तान पैट कमिंस ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 20 विकेट लिए हैं। कमिंस ने पिछले मैच में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पहली पारी में 49 रन बनाए थे और 3 विकेट लिए थे। वहीं, दूसरी पारी 41 रन की पारी खेली और 3 विकेट झटके। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

टॉस का रोल ​​​​​​ सिडनी में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग कर सकती है। यहां अब तक 112 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 47 मुकाबले जीते हैं। वहीं पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 42 मैच ही जीते हैं। यहां 23 मैच ड्रॉ रहे हैं।

#

पिच रिपोर्ट सिडनी की पिच ऑस्ट्रेलिया की बाकी पिचों से अलग है, यहां पेस के मुकाबले स्पिन को ज्यादा मदद मिलती है। SCG पिच क्यूरेटर एडम लुईस ने कहा, पिच पर लगभग 7 मिमी घास छोड़ेंगे।

वेदर कंडीशन सिडनी टेस्ट के पहले दिन मौसम अच्छा रहेगा। मौसम वेबसाइट accu weather के अनुसार, सिडनी में 3 जनवरी को बारिश के 9% चांस हैं। इस दिन यहां का तापमान 25 से 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा। पूरे दिन धूप के साथ थोड़े बादल भी रहेंगे। दोपहर में हवा चलेगी।

मेलबर्न टेस्ट के लिए दोनों टीमें भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।

——————————————

सिडनी टेस्ट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

सिडनी टेस्ट के लिए भारत की पॉसिबल-11:2 स्पिनर्स के साथ ही उतर सकती है टीम, आकाश दीप बाहर; ऑस्ट्रेलिया में एक बदलाव

सिडनी टेस्ट में भारत प्लेइंग-11 में एक बदलाव के साथ उतरेगा। तेज गेंदबाज आकाश दीप चोट की वजह से पांचवें मैच से बाहर हो गए हैं। सिडनी की पिच ऑस्ट्रेलिया की बाकी पिचों से अलग है। यहां पेस के मुकाबले स्पिन को ज्यादा मदद मिलती है। ऐसे में भारतीय टीम इस मैच में भी दो स्पिनर्स को खिला सकती है। दूसरी और ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श को ड्रॉप कर दिया है। उनकी जगह ब्यू वेबस्टर को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
IND vs AUS पांचवां टेस्ट आज: बुमराह कप्तानी करेंगे, शुभमन गिल नंबर-3 पर उतरेंगे; सिडनी में 47 साल से नहीं जीता भारत

Hisar News: पुष्प उत्सव आज से, 3 दिन गुलजार रहेगा एचएयू  Latest Haryana News

Hisar News: पुष्प उत्सव आज से, 3 दिन गुलजार रहेगा एचएयू Latest Haryana News

जमीनी विवाद में खुनी संघर्ष: भिवानी में ट्रैक्टर से कुचल कर युवक की हत्या, परिवार के छह लोगों पर मामला दर्ज Latest Haryana News

जमीनी विवाद में खुनी संघर्ष: भिवानी में ट्रैक्टर से कुचल कर युवक की हत्या, परिवार के छह लोगों पर मामला दर्ज Latest Haryana News