in

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में पूरी की विकटों की डबल सेंचुरी – India TV Hindi Today Sports News

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में पूरी की विकटों की डबल सेंचुरी – India TV Hindi Today Sports News
#

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
जसप्रीत बुमराह: टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले बने छठे भारतीय तेज गेंदबाज

Jasprit Bumrah Completed 200 Test Wickets: जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में एक के बाद एक लगातार नए रिकॉर्ड अपनी गेंदबाजी से बनाते जा रहे हैं, जिसमें अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर मेलबर्न स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड का विकेट लेने के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपने विकटों की डबल सेंचुरी भी पूरी कर ली। बुमराह ने इसी के साथ कई नए रिकॉर्ड भी बनाने का काम किया है। जसप्रीत बुमराह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अब 200 विकेट लेने वाले छठे तेज गेंदबाज भी बन गए हैं।

बुमराह 20 से कम औसत से 200 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह ने जैसे ही ट्रेविस हेड का विकेट बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में हासिल किया उसके साथ ही ये उनके टेस्ट करियर का 200वां विकेट भी था और वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज बन गए जिन्होंने अपने 200 विकेट 20 से कम के औसत के साथ पूरे किए। बुमराह ने जब अपना 200वां टेस्ट विकेट हासिल किया तो ये उनका गेंदबाजी औसत सिर्फ 19.56 का है। वहीं इस मामले में बुमराह ने ज्योल गार्नर के रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जब अपने 200 विकेट पूरे किए थे तो उनका गेंदबाजी औसत 20.34 का था।

टेस्ट में सबसे कम औसत के साथ 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज

  • जसप्रीत बुमराह – 19.56 का औसत
  • ज्योल गार्नर – 20.34 का औसत
  • शॉन पोलाक – 20.39 का औसत
  • वकार यूनिस – 20.61 का औसत

टेस्ट में सबसे कम गेंदों में 200 विकेट पूरे करने वाले बने चौथे गेंदबाज

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 200 विकेट पूरे करने के मामले में जसप्रीत बुमराह चौथे गेंदबाज अब बन गए हैं। बुमराह ने अपने 200 टेस्ट विकटों का आंकड़ा 8484 गेंदों में पूरा किया। इस लिस्ट में पहले नंबर पर पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान वकार यूनिस का नाम है जिन्होंने टेस्ट में अपने 200 विकेट 7725 गेंदों में पूरे किए थे। वहीं जसप्रीत बुमराह भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट पूरे करने वाले रविचंद्रन अश्विन के बाद दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

टेस्ट में सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • वकार यूनिस (पाकिस्तान) – 7725 गेंदें
  • #
  • डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका) – 7848 गेंदें
  • कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका) – 8153 गेंदें
  • जसप्रीत बुमराह (भारत) – 8484 गेंदें

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: नीतीश रेड्डी टेस्ट में ये कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी, पहली 6 पारियों में रच दिया नया इतिहास

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 5 साल बाद दिखा अनोखा नजारा, विकेट के लिए तरस गए गेंदबाज

#

Latest Cricket News



[ad_2]
IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में पूरी की विकटों की डबल सेंचुरी – India TV Hindi

#
South Korea plane crash LIVE: 47 dead as aircraft faced emergency landing gear failure Today World News

South Korea plane crash LIVE: 47 dead as aircraft faced emergency landing gear failure Today World News

रेड्डी के पिता ने सिर रखकर गावस्कर के पैर छुए:  पूर्व क्रिकेटर ने गले लगाया; कल नीतीश ने शतक लगाया था Today Sports News

रेड्डी के पिता ने सिर रखकर गावस्कर के पैर छुए: पूर्व क्रिकेटर ने गले लगाया; कल नीतीश ने शतक लगाया था Today Sports News