[ad_1]
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
IND vs AUS: भारत और वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम को लगातार 14वें मैच में टॉस में हार मिली है। वहीं, रोहित शर्मा को लगातार 11वीं बार टॉस में हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है। रोहित शर्मा वनडे में सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तानों में संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के पूर्व कप्तान पीटर बोरेन की बराबरी कर ली है। पीटर बोरेन ने भी वनडे में लगातार 11 टॉस हारे थे। वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है। लारा को लगातार 12 टॉस में हार मिली थी।
वनडे में किसी कप्तान द्वारा लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड
- 12 – ब्रायन लारा
- 11 – पीटर बोरेन
- 11 – रोहित शर्मा
भारत वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से टॉस हारता चला आ रहा है और ये सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में लगातार सबसे ज्यादा 12 टॉस हारने का शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इससे पहले ये रिकॉर्ड नीदरलैंड के नाम था जिसने 11 बार लगातार टॉस हारा था।
ऑस्ट्रेलिया ने किए 2 बदलाव
पहले सेमीफाइनल के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले मैच में 5 विकेट चटकाने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखा गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम दो बदलाव किए हैं। मैट शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली और स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर संघा को टीम में शामिल किया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:-
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर सांघा
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें:
NZ vs SA: कब, कहां और कैसे देखें साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड दूसरा सेमीफाइनल, ये है सबसे आसान तरीका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास, ऐसा करते ही बन जाएंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज
[ad_2]
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में उतारी खतरनाक प्लेइंग 11, रोहित ने टॉस हारने में बनाया रिकॉर्ड – India TV Hindi