[ad_1]
IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया की भारत के खिलाफ जारी 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिले हैं। पहले तीन मुकाबलों में खेलने वाले ओपनिंग बल्लेबाज नाथन मैक्सविनी को आखिरी 2 मुकाबलों के लिए नहीं चुना गया है, जिसको लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने सेलेक्टर्स के इस फैसले पर अपनी भड़ास निकालते हुए इसे पूरी तरह से गलत बताया है। हालांकि मैक्सविनी के लिए उनके टेस्ट करियर की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही जिसमें वह तीन मैचों में बल्ले से सिर्फ 72 रन ही बनाने में कामयाब हो सके। मैक्सविनी की जगह पर मेलबर्न और सिडनी में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए सैम कोंसटास को ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया है।
मैं इस फैसले पर भरोसा नहीं कर पा रहा
माइकल क्लार्क ने बियांड 23 क्रिकेट पोडकास्ट पर भारत के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम के सेलेक्शन को लेकर कहा कि मैक्सविनी को बाहर किए जाने के फैसले पर मैं भरोसा नहीं कर पा रहा हूं। इससे फर्क नहीं पड़ता कि उनकी जगह ओपनिंग में कौन खेलेगा। मुझे चयनकर्ताओं का ये फैसला पूरी तरह से गलत लग रहा। हमारे पास उस्मान ख्वाजा हैं जो 38 साल के हो गए हैं और उन्होंने अब तक इस सीरीज में कुछ खास नहीं किया है, इसके अलावा मार्नश लाबुशेन भी बल्लेबाजी के दौरान पूरी तरह से दबाव में दिखाई दे रहे हैं। स्टीव स्मिथ ने जरूर गाबा में शतकीय पारी खेली थी लेकिन वह आत्मविश्वास में दिखाई नहीं दिए थे। टीम में मैक्सविनी के अलावा बाकी अधिकतर सभी खिलाड़ी 30 साल से अधिक की उम्र के हैं। यदि इस सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों के बाद ख्वाजा रिटायरमेंट का ऐलान कर देते हैं तो क्या फिर से मैक्सविनी को वापस लाया जाएगा या उन्हें अब लंबा इंतजार करना पड़ेगा। ऐसे में चयनकर्ताओं को पूरी स्थिति साफ करनी चाहिए।
आखिरी 2 टेस्ट के लिए ये खिलाड़ी हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल
नाथन मैक्सविनी की जगह पर जहां सैम कोंसटास को शामिल किया गया है तो वहीं सीन एबॉट, झाय रिचर्डसन और ब्यू वेबस्टर को भी सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अगला मुकाबला 26 दिसंबर यानी बॉक्सिंग-डे से मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा, तो वहीं आखिरी मैच 3 से 7 जनवरी तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा।
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: अश्विन ने विराट कोहली से कही ये बात, मेलबर्न टेस्ट से पहले सभी को किया हैरान
अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी पर ICC ने लगाया जुर्माना, किया था अंपायर का विरोध
[ad_2]
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम सेलेक्शन पर भड़का पूर्व दिग्गज – India TV Hindi