in

IND v PAK: एक ही ग्रुप में भारत और पाकिस्तान की टीम, लंबे समय बाद होगी कांटे की टक्कर – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

IND vs PAK- India TV Hindi

Image Source : GETTY
IND vs PAK

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी किसी खेल में आमने-सामने होती हैं तो दुनियाभर के खेल प्रेमियों की नजरें मुकाबलें पर टिक जाती हैं। और जब बात क्रिकेट मैच की हो तो टक्कर और भी ज्यादा रोमांचक हो जाती है। इसी साल भारत और पाकिस्तान का न्यूयॉर्क में T20 वर्ल्ड कप 2024 में आमना-सामना हुआ था। तब भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी। अब एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होने जा रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि हम अगले साल खेले जाने वाले ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बात कर रहे हैं। जी नहीं, भारत और पाकिस्तान अगले साल नहीं बल्कि अगले महीने ही एक दूसरे से भिड़ने जा रहे हैं। इस मुकाबलें के लिए भारतीय टीम का भी ऐलान कर दिया गया है।

दरअसल, हांगकांग में अगले महीने हांगकांग क्रिकेट सिक्सिस टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। लंबे समय बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही है। 1 नवंबर से 3 नवंबर के बीच ये टूर्नामेंट खेला जाएगा जिसमें भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया। दोनों टीमें टूर्नामेंट के पहले ही दिन आमने-सामने होंगी। इस मुकाबलें को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं और यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इस मैच को लेकर काफी चर्चा हो रही है।

उथप्पा को बनाया गया कप्तान

इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने अपनी टीम की घोषणा भी कर दी है। भारतीय टीम की कमान 2007 में T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे धाकड़ बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को सौंपी है। उथप्पा के अलावा टीम में 6 और खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इनमें भरत चिपली, केदार जाधव, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी और स्टुअर्ट बिन्नी शामिल हैं।  गौरतलब है कि हांगकांग क्रिकेट सिक्सिस टूर्नामेंट का आगामी सीजन टूर्नामेंट का 20वां संस्करण होगा और इसका आयोजन 1 से 3 नवंबर तक हांगकांग के मोंग कोक में मिशन रोड ग्राउंड में किया जाएगा। 

हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम इस प्रकार है: रॉबिन उथप्पा (कप्तान), भरत चिपली, केदार जाधव, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, स्टुअर्ट बिन्नी। 

1 नवंबर 

  • साउथ अफ्रीका बनाम हांगकांग (सुबह 6 बजे IST-6:55 AM IST) 
  • इंग्लैंड बनाम नेपाल (6:55 AM IST-7:50 AM IST) 
  • पाकिस्तान बनाम यूएई (7:50 AM IST-8:45 AM IST) 
  • श्रीलंका बनाम ओमान (8:45 AM IST-9:40 AM IST) 
  • न्यूजीलैंड बनाम हांगकांग (9:40 AM IST-10:35 AM IST) 
  • बांग्लादेश बनाम ओमान (10:35 AM IST-11:30 AM IST) ) 
  • भारत बनाम पाकिस्तान (11:30 पूर्वाह्न IST-12:25 PM IST) 
  • इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (12:25 अपराह्न IST-1:15 PM IST) 
  • साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड (1:15 PM IST-2:10 PM IST) 
  • श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (2:10 PM IST-3:05 PM IST) 

2 नवंबर 

  • ऑस्ट्रेलिया बनाम नेपाल (6 AM IST-6:55 AM IST) 
  • भारत बनाम यूएई (6:55 AM IST-7:50 AM IST) 
  • बाउल मैच 1: A3 बनाम D3 (7:50 AM IST-8:45 AM IST) ) 
  • बाउल मैच 2: बी3 बनाम सी3 (8:45 AM IST-9:40 AM IST) 
  • क्वार्टरफाइनल 1: बी1 बनाम ए2 (9:40 AM IST-10:35 AM IST) 
  • क्वार्टरफाइनल 2: ए1 बनाम सी2 (10:35 AM IST-11:30 AM IST) 
  • बाउल मैच 3: A3 बनाम C3 (11:30 AM IST-12:25 PM IST) 
  • बाउल मैच 4: B3 बनाम D4 (12:25 PM IST-1:15 PM IST) 
  • क्वार्टरफाइनल 3: डी1 बनाम बी2 (1:15 PM IST-2:10 PM IST) 
  • क्वार्टरफाइनल 4: सी1 बनाम डी2 (2:10 PM IST-3:05 PM IST) 

3 नवंबर 

  • बाउल मैच 5: ए3 बनाम बी3 (6 AM IST-6:55 AM IST) 
  • प्लेट सेमीफाइनल 1: LQ1 बनाम LQ2 (6:55 AM IST-7:50 AM IST) 
  • प्लेट सेमीफाइनल 2: LQ3 बनाम LQ4 (7:50 AM IST-8:45 AM IST) 
  • बाउल मैच 6: C3 बनाम D3 ( 8:45 AM IST-9:40 AM IST) 
  • सेमीफाइनल 1: WQ1 बनाम WQ2 (10:20 AM IST-11:10 AM IST) 
  • सेमीफाइनल 2: WQ3 बनाम WQ4 (11:10 AM IST-12:05 PM IST) 
  • बाउल फाइनल (12:05 PM IST-12:55 PM IST)
  • प्लेट फाइनल (12:55 PM IST-1:45 PM IST) 
  • कप फाइनल (1:55 PM IST-2:45 PM IST)

 

Latest Cricket News



[ad_2]
IND v PAK: एक ही ग्रुप में भारत और पाकिस्तान की टीम, लंबे समय बाद होगी कांटे की टक्कर – India TV Hindi

दशहरा और फाइनेंशियल फ्रीडम: रावण के अहंकार, लालच और अति आत्मविश्वास से सबक लेकर ऐसे करें प्लानिंग – India TV Hindi Business News & Hub

Rajapaksas opt out of Sri Lanka’s November 14 general elections Today World News