in

IML 2025: सचिन तेंदुलकर की टीम बनी चैंपियन, इंडिया मास्टर्स ने फाइनल में वेस्टइंडीज को रौंदा – India TV Hindi Today Sports News

IML 2025: सचिन तेंदुलकर की टीम बनी चैंपियन, इंडिया मास्टर्स ने फाइनल में वेस्टइंडीज को रौंदा  – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : @IMLT20OFFICIAL
सचिन तेंदुलकर और इंडियन मास्टर्स टीम

International Masters League 2025: सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 का खिताब जीत लिया। इंडिया मास्टर्स ने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में ब्रायन लारा की टीम वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से रौंदा। इंडिया मास्टर्स की इस जीत में सलामी बल्लेबाज अंबाति रायडू का अहम योगदान रहा, जिन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज के लिए लेंडल सिमंस ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। वहीं, ड्वेन स्मिथ ने 45 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से गेंदबाजी में विनय कुमार ने कमाल किया। उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं, अंबाति रायडू ने 50 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली। 

#

सचिन की कप्तानी में चैंपियन बनी इंडिया मास्टर्स

वेस्टइंडीज के 148 रनों का पीछा करने उतरी इंडिया मास्टर्स की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार अंदाज में आगाज किया। सचिन तेंदुलकर और अंबाति रायडू की सलामी जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। सचिन 25 रन बनाकर 8वें ओवर में आउट हुए। इस दौरान अंबाति रायडू एक छोर पर डटे रहे और अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। इसके कुछ देर बाद गुरकीरत सिंह मान भी 14 रन बनाकर चलते बने। गुरकीरत के आउट होने के बाद युवराज सिंह की मैदान पर एंट्री हुई। रायडू और युवराज टीम का स्कोर 14 ओवर में 124 रन तक ले गए, लेकिन अगले ही ओवर में रायडू बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच दे बैठे। इसके तुरंत बाद ही युसूफ पठान 3 गेंद खेलकर डक पर पवेलियन लौट गए। यहां से मैच थोड़ा रोमांचक हो गया लेकिन युवराज ने एक छोर संभाले रखा और स्टुअर्ट बिन्नी के साथ मिलकर 18वें ओवर में टीम को जीत दिला दी। 

गौरतलब है कि इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का आयोजन पहली बार हुआ था, जिसमें इंडिया मास्टर्स, इंग्लैंड मास्टर्स, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स, साउथ अफ्रीका मास्टर्स, श्रीलंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स ने हिस्सा लिया था। इंडिया मास्टर्स की कमान सचिन तेंदुलकर के हाथों में थी। सचिन की कप्तानी में इंडिया मास्टर्स ने पहले ही सीजन खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को दी मात 

इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर फिनिश किया था। सचिन की टीम ने कुल 5 मुकाबले खेले थे, जिसमें से चार में जीत हासिल की थी और सिर्फ एक मैच में हार मिली थी। इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया। अब खिताबी मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज को धूल चटाते हुए IML के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें:

क्रिकेट की दुनिया की सबसे अनलकी खिलाड़ी? 2 साल के भीतर हार चुकी है 7 फाइनल

IPL से पहले आई बड़ी खबर, शमी-बुमराह की वापसी में अहम भूमिका निभाने वाले शख्स ने दिया इस्तीफा

Latest Cricket News



[ad_2]
IML 2025: सचिन तेंदुलकर की टीम बनी चैंपियन, इंडिया मास्टर्स ने फाइनल में वेस्टइंडीज को रौंदा – India TV Hindi

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत फिर बना चैंपियन, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर जीता ये टूर्नामेंट Today Sports News

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत फिर बना चैंपियन, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर जीता ये टूर्नामेंट Today Sports News

IPL 2025 से पहले BCCI में होंगे बड़े बदलाव? 3 साल बाद इस स्पेशलिस्ट ने दिया इस्तीफा; जानें अपडेट Today Sports News

IPL 2025 से पहले BCCI में होंगे बड़े बदलाव? 3 साल बाद इस स्पेशलिस्ट ने दिया इस्तीफा; जानें अपडेट Today Sports News