in

IMD ने 10 मई से पूर्वी भारत में लू चलने का अनुमान जताया, दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम? जानें Politics & News

IMD ने 10 मई से पूर्वी भारत में लू चलने का अनुमान जताया, दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम? जानें  Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE
गर्मी

नई दिल्ली: पूर्वी भारत में शनिवार से लू के थपेड़े शुरू हो सकते हैं, जबकि अगले चार-पांच दिनों तक देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य भागों में बारिश एवं गरज के साथ छींटे पड़ना जारी रहेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने शनिवार से 13 मई तक पूर्वोत्तर में भारी वर्षा, गरज के साथ छींटे पड़ने और आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है। 

आईएमडी ने कहा कि 11-12 मई को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग इलाकों में, 10-14 मई के दौरान पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में, 11-14 मई के दौरान बिहार और ओडिशा में, 12-14 मई तक झारखंड में और 14-15 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू चलने की संभावना है। इस महीने की शुरुआत में आईएमडी ने कहा था कि भारत के अधिकांश भागों में मई में सामान्य से अधिक तापमान रह सकता है, लेकिन कभी-कभार गरज एवं चमक के साथ छींटे पड़ने से पिछले वर्ष की तुलना में गर्मी प्रचंड स्तर तक पहुंच नहीं पाएगी। 

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा था कि उत्तर-पश्चिम, मध्य और उत्तर-पूर्व के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है। राजस्थान और गुजरात में अप्रैल में सामान्य से अधिक लू चली (छह से 11 दिन) तथा पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में (चार से छह दिन) लू चली, जबकि सामान्य तौर पर दो से तीन दिन ही लू चलती है। पूर्व-मध्य भारत में महाराष्ट्र और उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत के समीपवर्ती भागों में एक से तीन दिन तक लू चली। यह सामान्य (दो से तीन दिन) से थोड़ा कम है।

दिल्ली में शनिवार को हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है। शुक्रवार को शहर में अधिकतम तापमान 36. 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 2.6 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.6 डिग्री अधिक था तथा सापेक्षिक आर्द्रता 61 प्रतिशत से 48 प्रतिशत के बीच रही। 

मौसम विभाग ने शनिवार को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया है। विभाग ने कहा है कि शनिवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। 

इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार शहर की वायु गुणवत्ता “मध्यम” श्रेणी में दर्ज की गई तथा शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 151 था। सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। 

Latest India News



[ad_2]
IMD ने 10 मई से पूर्वी भारत में लू चलने का अनुमान जताया, दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम? जानें

Compound interest: what the inclusion of the bow style in LA28 means for India Today Sports News

Compound interest: what the inclusion of the bow style in LA28 means for India Today Sports News

IPL 2025 दोबारा शुरू होगा या नहीं? सौरव गांगुली ने जो कहा सुनकर खुश हो जाएंगे फैंस Today Sports News

IPL 2025 दोबारा शुरू होगा या नहीं? सौरव गांगुली ने जो कहा सुनकर खुश हो जाएंगे फैंस Today Sports News