in

Illegal immigration: डिपोर्ट होकर आए सिख युवकों को नंगे सिर लाया गया, अमेरिकी सेना ने कूड़े में फेंकी पगड़ी Chandigarh News Updates

Illegal immigration: डिपोर्ट होकर आए सिख युवकों को नंगे सिर लाया गया, अमेरिकी सेना ने कूड़े में फेंकी पगड़ी Chandigarh News Updates
#

[ad_1]


सिख युवकों को अमेरिकी सेना ने नहीं पहनाने दी पगड़ी 
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अमेरिका से रविवार रात को डिपोर्ट होकर आए भारतीयों में सिख युवा भी शामिल थे। इन्हीं में शामिल एक सिख युवक की फोटो भी वायरल हो रही है, जो कि बिना पगड़ी पहने और बिखरे हुए बालों के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकल रहा था। 

Trending Videos

इस युवक का नाम मनदीप सिंह है। मनदीप सिंह ने बताया कि अमेरिकी सेना ने उन्हें पगड़ी नहीं पहनाने दी। जब उन्होंने पगड़ी पहनने की बात की तो अमेरिकी सैनिकों ने पगड़ी पकड़ कर कूड़ेदान में फेंक दी और उसके बाल भी जबरन काट दिए। 

मनदीप सिंह ने बताया कि वह भारतीय सेना में सेवाएं दे चुका है और रिटायरमेंट के बाद जो पैसा मिला था वह लगाकर पिछले साल ही अमेरिका के लिए रवाना हुआ था। लेकिन वहां पर अमेरिका सेना ने गिरफ्तार कर लिया और डिटेंशन सेंटर में रखा। 

वहां पर हाथों में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां डालकर जकड़ कर रखा गया था। उन्हें पगड़ी तक पहनने की इजाजत नहीं दी जाती थी। वहीं इस मामले पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से भी अपनी प्रतिक्रिया दी गई है। 

 

#

[ad_2]
Illegal immigration: डिपोर्ट होकर आए सिख युवकों को नंगे सिर लाया गया, अमेरिकी सेना ने कूड़े में फेंकी पगड़ी

आपके फोन में है Earthquake Detector, भूकंप आते ही करेगा अलर्ट, ऑन कर लें ये सेटिंग – India TV Hindi Today Tech News

आपके फोन में है Earthquake Detector, भूकंप आते ही करेगा अलर्ट, ऑन कर लें ये सेटिंग – India TV Hindi Today Tech News

Mahendragarh-Narnaul News: सीवर का पानी गलियों और सड़क पर बहता रहता है  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: सीवर का पानी गलियों और सड़क पर बहता रहता है haryanacircle.com