in

Illegal Immigrants: यूएस से डिपोर्ट होकर लौटे पिहोवा के दो युवक, सदमे में परिवार, आज आएंगे 157 भारतीय Latest Haryana News

Illegal Immigrants: यूएस से डिपोर्ट होकर लौटे पिहोवा के दो युवक, सदमे में परिवार, आज आएंगे 157 भारतीय Latest Haryana News

[ad_1]


अवैध अप्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा विमान
– फोटो : पीटीआई

विस्तार


116 अवैध प्रवासियों को लेकर अमेरिकी सेना का विमान शनिवार देर रात करीब 11.38 बजे श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा। पहले 119 लोगों के आने की जानकारी थी, लेकिन तीन लोगों की तबीयत खराब होने के कारण उनकी वापसी अब बाद में होगी। लौटने वालों में 33 लोग हरियाणा के रहने वाले हैं, जबकि सबसे ज्यादा पंजाब के 65 हैं।

Trending Videos

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए युवाओं में दो युवक हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शामिल है। ये दोनों ही पिहोवा क्षेत्र के रहने वाले हैं। एक युवक रोमनप्रीत गांव सैयना सैदा को तो दूसरा पिहोवा शहर का ही रहने वाला साहिल वर्मा है। दोनों के वापस लौटने को लेकर परिजन भी सदमें में हैं। ये दोनों ही अपने घर पहुंच चुके हैं तो पुलिस की टीमें भी इनसे पूरी जानकारी जुटाने के लिए पहुंच चुकी है। फिलहाल इन युवकों का हौंसला बढ़ाने के लिए रिश्तेदारों से लेकर आसपास के लोग भी पहुंचने लगे हैं।

वहीं आज फिर आने वाले विमान में भी जिले के युवक शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले पांच फरवरी को जिले के 14 लोग डिपोर्ट होकर अमेरिका से आए थे। अभी ये लोग खुद को संभाल भी नहीं पाए कि गत रात फिर एक विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंच गया। 

इनके अलावा गुजरात के आठ, उत्तर प्रदेश के दो, गोवा-राजस्थान व महाराष्ट्र के 2-2 और हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर के एक-एक शामिल हैं। लाैटने वालों में अधिकतर की उम्र 18 से 30 साल के बीच है।

157 भारतीयों को लेकर आज भी आएगा एक और विमान

अमेरिका से 157 अवैध प्रवासियों को लेकर रविवार को एक और विमान अमृतसर पहुंचेगा। हालांकि, यह अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रविवार को आने वाला विमान कितने बजे लैंड करेगा।

करीब 36 घंटे की यात्रा कर विमान पहुंचा अमृतसर

अमेरिकी सेना के विमान ने भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे उड़ान भरी थी, जोकि 36 घंटे का सफर तय कर शनिवार रात 11.38 बजे अमृतसर पहुंचा। इस बार भी सभी भारतीयों को हथकड़ी और जंजीरों से बांधकर लाया गया है। 

[ad_2]
Illegal Immigrants: यूएस से डिपोर्ट होकर लौटे पिहोवा के दो युवक, सदमे में परिवार, आज आएंगे 157 भारतीय

Ambala News: कैंट में भाजपा ने एक तीर से साधे दो निशाने Latest Haryana News

Ambala News: कैंट में भाजपा ने एक तीर से साधे दो निशाने Latest Haryana News

Sneh Rana joins RCB as injury replacement for Shreyanka Patil Today Sports News

Sneh Rana joins RCB as injury replacement for Shreyanka Patil Today Sports News