{“_id”:”67a420d0f075c32aa00bbe11″,”slug”:”nexus-of-illegal-travel-agents-and-criminals-in-punjab-bringing-shame-to-country-2025-02-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Illegal Immigrants: देश को शर्मसार कर रहा पंजाब के अवैध ट्रैवल एजेंटों और अपराधियों का गठजोड़”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एयरपोर्ट से युवकों के साथ ले जाती पुलिस। – फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब में अवैध ट्रैवल एजेंटों और अपराधियों का गठजोड़ खूब फलफूल रहा है। विदेश जाने की चाह में लोग घरबार सब लुटा रहे हैं। इस गठजोड़ का अंदाजा पुलिस की एफआईआर से लगाया जा सकता है। अगस्त और सितंबर 2024 महीनों में अवैध ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ 26 एफआईआर दर्ज की गई, इमसें कुल 34 आरोपियों में से 25 को गिरफ्तार किया गया।
Trending Videos
बीते अक्टूबर में एनआरआई थानों में इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24/25 के तहत कुल 18 नई एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें अमृतसर, एसएएस नगर, लुधियाना और पटियाला जिले शामिल थे। इनमें सितंबर महीने में 6 और अक्टूबर में 12 एफआईआर दर्ज की गईं थी। बीते 6 महीने में अवैध ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ दर्ज मामलों की संख्या 43 तक पहुंच गई है। अमेरिका से भारत भेजे गए 104 प्रवासी भारतीयों में अकेले पंजाब के 30 लोग शामिल हैं, जो इन अवैध ट्रैवल एजेंटों के जरिये विदेश पहुंचे थे।
अमेरिका से यूएस एयरफोर्स के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान में भारत भेजे गए 104 भारतीयों का पहला समूह बुधवार को पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा। अमेरिका से लौटे पंजाबियों में सबसे ज्यादा कपूरथला से 6, अमृतसर से 5, जालंधर 4 और पटियाला से 4 थे। आने वाले समय में अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जाने वाले भारतीय प्रवासियों की संख्या बढ़ेगी। इसकी मुख्य वजह देश में फैले अवैध ट्रैवल एजेंटों का गठजोड़ है। इनमें सर्वाधिक पंजाब में गैर कानूनी तरीके से संचालित किए जा रहे हैं। हर साल पंजाब में इन अवैध ट्रैवल एजेंटों के जरिये हजारों की संख्या में युवाओं को गैर कानूनी तरीके से विदेश भेजा जाता है। इसमें अधिकतर आपराधिक छवि के लोग भी शामिल हैं।
#
[ad_2]
Illegal Immigrants: देश को शर्मसार कर रहा पंजाब के अवैध ट्रैवल एजेंटों और अपराधियों का गठजोड़