[ad_1]
Last Updated:
IITian Baba Latest News: महाकुंभ में साधू संतों का जमावड़ा लगा हुआ है. इन्हीं में से एक हैं अभय सिंह ग्रेवाल, जिन्होंने आईआईटी मुंबई से पढ़ाई करने के बाद सब कुछ छोड़ दिया. अब वह मीडिया की सुर्खियां बटोर रहे हैं.
हाइलाइट्स
- आईआईटीयन ने सन्यासी जीवन अपनाया.
- माँ के शादी के आग्रह को किया अस्वीकार.
- पिता को बेटे के घर लौटने की उम्मीद नहीं.
झज्जर. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में आईआईटी पासऑउट बाबा अभय सिंह ग्रेवाल (IITian Baba Abhay Singh Grewal) काफी हिट हैं. वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. अभय सिंह के पिता कर्ण सिंह ग्रेवाल ने बेटे को लेकर कई खुलासे किए. बेटे के घर लौटने और शादी और गृहस्थ बसाने के बारे में पिता ने जानकारी दी.
पिता ने कहा कि एक बार उसकी मां ने उससे कहा था कि अब घर लौट कर आजा और शादी और गृहस्थी बसा ले तो उसने कहा कि संन्यासी बनने के बाद में अब बात बनेगी नहीं.
पिता ने बताया कि मेरी बिटिया भी कहती थी कि पापा उसे संपर्क करो. लेकिन फिर धीरे-धीरे टाइम निकलता गया और अब भी मैं कोशिश में था और मुझे इल्म हुआ था किवो हरद्वार है और विजिट करते हैं. हम चाहते हैं कि वह घर लौट आए लेकिन अब तो वो स्टेज उसकी निकल गई और अब तो गोपीचंद वाली वो स्टेज आ गई. पिता बताते हैं कि हर आदमी को अपनी जिंदगी जीने का अधिकार है तो प्रेशर तो उसके ऊपर मैं डाल ही नहीं सकता. क्योंकि आईआईटी से पढ़ाई कर रखी है और 34 साल उम्र हो गई तो उसे प्रेशराइज नहां कर सकते हैं.
अभय के पिता पेशे से वकील हैं.
परिवार एक लास्ट ट्राई कर सकता है…इस सवाल पर पिता कहते हैं कि कोशिश तो कर लेंगे, परंतु मुझे दिल से लगता है कि वह अब हमारी बात मानने वाला नहीं है. पिता ने बताई कि मैंने एलएलईबी की पढ़ाई जयपुर यूनिवर्सिटी से की थी और 1983 का मेरा रजिस्ट्रेशन कोर्ट में हुआ था, तब से प्रैक्टिस कर रहे हैं.
अभय सिंह ग्रेवाल की कॉलेज की फोटो.
क्या है मामला
हरियाण के झज्जर जिले के युवक आईआईटी पास हैं. उन्होंने आईआईटी मुंबई से पढ़ाई की. लेकिन अब वह बाबा बन गए हैं. वह कुंभ मेले में पहुंचे हैं और यहां पर न्यूज18 से उन्होंने इंटरव्यू में जो कुछ कहा, उसके बाद वह वायरल हो गए. अभय सिंह को फोटोग्राफी और घुमने फिरने का काफी शोक था. लेकिन बाद में उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया और अध्यात्म की राह पर चले गए.
पिता ने बताया कि बेटे ने दिल्ली से आईआईटी के एग्जाम की कोचिंग ली थी. मुंबई आईआईटी से मास्टर्स ऑफ डिजाइनिंग का कोर्स भी किया. दिल्ली और कनाडा में नौकरी की, लेकिन फिर भारत लौते और सब कुछ छोड़ दिया.
गौरतलब है कि अभय सिंह के माता पिता पेशे से वकील हैं. बहन अमेरिका में रहती है. अभय भी कनाडा में नौकरी कर चुके हैं, लेकिन बाद में नौकरी छोड़कर दिल्ली लौट आए थे.
Jhajjar,Jhajjar,Haryana
January 17, 2025, 12:37 IST
[ad_2]