[ad_1]
IIT Placement, Jobs News: आईआईटी मद्रास में पढ़ने वाले इस बच्चे का कैंपस प्लेसमेंट हुआ, जिसमें कंपनी ने चार करोड़ तीन लाख का रिकॉर्ड पैकेज दिया है. कहा जा रहा है कि पूरे देश में अब तक इतने बड़े पैकेज पर किसी दूसरे को नौकरी नहीं मिली है. दरअसल, इस समय देश के सभी आईआईटी में प्लेसमेंट का दौर चल रहा है. इसी क्रम में आईआईटी मद्रास में भी कैंपस प्लेसमेंट के ज़रिये कंपनियां यहां कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को नौकरियां ऑफर कर रही हैं. इसी दौरान यहां कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे चहेल सिंह का सेलेक्शन न्यूयॉर्क की एक कंप्यूटर साइंस कंपनी की हांगकांग शाखा के लिए हुआ है. चहेल सिंह आईआईटी मद्रास में बीटेक कंप्यूटर साइंस के आखिरी वर्ष के छात्र हैं.
Chahal Singh Story: कहां के रहने वाले हैं चहेल सिंह
चहेल सिंह बिहार के बेगूसराय के फज़िलपुर गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम सतेंद्र सिंह है. चहेल के परिवार में शुरू से पढ़ाई-लिखाई का माहौल रहा है. उनके दादाजी उमेश कुमार सिंह आईपीएस अधिकारी रहे हैं और आईजी के पद से रिटायर्ड हुए. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अब तक के प्लेसमेंट में चहेल सिंह को मिल यह पैकेज सबसे रिकॉर्ड ऑफर है.
Atul Subhash Case: अतुल सुभाष को लेकर LinkedIn पर मचा बवाल, जानें कहां नौकरी करते थे पति-पत्नी?
Gold Medilist Chahal Singh: गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं चहेल
चहेल सिंह ने पढ़ाई में भी अपना नाम रौशन किया. उन्होंने एस्ट्रो फिजिक्स में दो बार गोल्ड मेडल हासिल किया है. अब न्यूयॉर्क की कंपनी ने उन्हें करोड़ों का जॉब ऑफर किया है. कंपनी ने उन्हें 15 मार्च 2025 को ज्वॉइन करने का ऑफर दिया है.
मां-बेटी ने किया ऐसा ‘कारनामा’, चर्चा में आ गए DM साहब, PCS अधिकारी से बने IAS
Tags: IIT alumnus, IIT Bombay, IIT Madras, IIT Placement 2021, Jobs, Jobs news
[ad_2]