in

ICICI बैंक ने FD की ब्याज दरों में कटौती की: अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.10% तक का ब्याज मिलेगा, देखें नई इंटरेस्ट रेट्स Business News & Hub

ICICI बैंक ने FD की ब्याज दरों में कटौती की:  अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.10% तक का ब्याज मिलेगा, देखें नई इंटरेस्ट रेट्स Business News & Hub
#

नई दिलली16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ICICI बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में 0.25% तक की कटौती की है। (फाइल फोटो)

#

ICICI बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में 0.25% तक की कटौती की है। अब ICICI बैंक में FD कराने पर सामान्य नागरिकों को 6.60% और सीनियर सिटिजन को 7.10% तक का ब्याज मिलेगा। बैंक ने इंटरेस्ट रेट्स 3 करोड़ रुपए से कम की FD पर बढ़ाए हैं। नई ब्याज दरें 10 जून से लागू हो गई हैं।

अब 7.10% तक मिलेगा ब्याज अब आपको ICICI बैंक में FD कराने पर आम नागरिकों को 3.00% से लेकर 6.60% तक ब्याज मिलेगा। वहीं अगर वरिष्ठ नागरिकों की बात करें तो उन्हें यहां FD कराने पर उनको 3.50% से लेकर 7.1% तक ब्याज मिलेगा।

फिक्स्ड डिपॉजिट की 5 खास बातें

  1. निश्चित ब्याज दर: FD में तुम्हें पहले से तय ब्याज दर मिलती है। उदाहरण के लिए, अगर आप 1 लाख रुपए 7% की ब्याज दर पर 5 साल के लिए FD में डालते हो, तो अवधि पूरी होने पर तुम्हें मूलधन के साथ ब्याज भी मिलेगा। यह ब्याज साधारण या चक्रवृद्धि हो सकता है।
  2. फ्लेक्सिबल टेन्योर: FD की अवधि 7 दिन से लेकर 10 साल तक हो सकती है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से अवधि यानी टेन्योर चुन सकते हैं। छोटी अवधि की FD कम ब्याज देती है, जबकि लंबी अवधि की FD ज्यादा ब्याज मिलता है।
  3. सुरक्षा: FD में आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है, खासकर अगर आप किसी प्रतिष्ठित बैंक या NBF में निवेश करते हो। भारत में 5 लाख रुपए तक की FD को बीमा कवर देता है, यानी अगर बैंक डूब भी जाए, तो आपका पैसा सुरक्षित रहेगा।
  4. लिक्विडिटी: अगर आपको बीच में पैसे की जरूरत पड़ जाए, तो आप FD को समय से पहले तोड़ सकते हैं, लेकिन इसमें कुछ पेनल्टी देनी पड़ सकती है, और ब्याज भी कम मिलेगा।
  5. टैक्स छूट: अगर तुम 5 साल की टैक्स-सेविंग FD में निवेश करते हो, तो तुम सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक की टैक्स छूट पा सकते हो। लेकिन ध्यान रहे, FD से मिलने वाला ब्याज कर योग्य होता है।

FD कराते समय इन 2 बातों का रखें ध्यान

1. सही टेन्योर चुनना जरूरी FD में निवेश करने से पहले उसके टेन्योर (अवधि) को लेकर सोच-विचार करना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर निवेशक मेच्योरिटी से पहले विड्रॉल करते हैं, तो उन्हें जुर्माने का भुगतान करना होगा। FD मेच्योर होने से पहले उसे ब्रेक करने पर 1% तक की पेनल्टी देनी पड़ेगी। इससे डिपॉजिट पर कमाए जाने वाला कुल ब्याज कम हो सकता है।

2. एक ही FD में न लगाएं पूरा पैसा यदि आप किसी एक बैंक में FD में 10 लाख रुपए का निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो इसकी जगह एक से ज्यादा बैंकों में 1 लाख रुपए की 8 FD और 50 हजार रुपए की 4 FD में निवेश करें। इससे बीच में पैसों की जरूरत पड़ने पर आप अपनी जरूरत के हिसाब से FD को बीच में ही तुड़वाकर पैसों की व्यवस्था कर सकते हैं। आपकी बाकी FD सेफ रहेंगी।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/icici-bank-fd-interest-rates-update-2025-10-june-fixed-deposit-135205583.html

Sirsa News: टोल प्लाजा पर फूलकां के वाहनों की आवाजाही फ्री करने की मांग Latest Haryana News

Sirsa News: टोल प्लाजा पर फूलकां के वाहनों की आवाजाही फ्री करने की मांग Latest Haryana News

Sirsa News: कालांवाली नगर पालिका आम चुनाव में 17 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट Latest Haryana News

Sirsa News: कालांवाली नगर पालिका आम चुनाव में 17 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट Latest Haryana News