[ad_1]
लॉटरी के नाम पर बड़ा फ्रॉड हो रहा है। बढ़ते खतरे को देखते हुए ICICI बैंक ने यूजर्स के लिए वॉर्निंग जारी की है। बैंक ने कहा कि साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स को एक झटके में खूब सारा पैसा जीतने का लालच देकर चूना लगा रहे हैं। बैंक ने अपनी चेतावनी में कहा कि इस स्कैम की शुरुआत फोन कॉल, ई-मेल, SMS और वॉट्सऐप मेसेज से होती है। इसमें साइबर क्रिमिनल यूजर्स से कहते हैं कि उनकी लॉटरी लगी है, जिसमें उन्होंने खूब सारे पैसे जीते हैं। इसके बाद जालसाज यूजर्स को जीते हुए पैसों को अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए कुछ अडवांस चार्ज पे करने के लिए कहते हैं। बैंक ने यूजर्स को यह भी सलाह दी है कि वे अपने सेंसिटिव इन्फर्मेशन को किसी भी अनजान के साथ शेयर न करें।
लॉटरी फ्रॉड की ऐसे करें पहचान
1- सबसे पहली बात अगर आपने कोई लॉटरी ही नहीं खरीदी, तो लॉटरी जीतने का सवाल ही नहीं उठता।
2- लॉटरी जीतने की फर्जी कॉल में आपके पैसों की मांग की जाएगी।
3- जालसाज कॉल या मेसेज भेज कर आपको तुरंत लॉटरी प्राइज के क्लेम अमाउंट को पे करने के लिए उकसाएंगे।
अगर आपके साथ भी कोई इस तरह का फ्रॉड करने की कोशिश करता है, तो तुरंत इसकी शिकायत cybercrime.go.in पर करें। आप चाहें, तो हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी कॉल कर सकते हैं।
लॉटरी फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
1- अगर आपके लॉटरी में हिस्सा नहीं लिया और आपको लॉटरी जीतने का नोटिफिकेशन मिला है, तो आपको समझ जाना चाहिए यह एक स्कैम है।
2- लॉटरी वाले सही ऑर्गनाइजेशन जीतने वालों को रजिस्टर्ड मेल या पर्सनल कॉन्टैक्ट पर नोटिफाइ करते हैं।
3- स्कैम करने वाले साइबर क्रिमिनल्स को जीती हुई रकम को क्लेम करने के लिए यूजर से टैक्स और शिपिंग कॉस्ट के नाम पर पैसों की मांग करते हैं। सही लॉटरी में इस तरह के किसी भी पेमेंट की डिमांड नहीं की जाती।
4- नोटिफिकेशन में बताई गई लॉटरी ऑर्गनाइजेशन के बारे में रिसर्च करें। इसके लिए आप लॉटरी की ऑफिशियल वेबसाइट को भी चेक कर सकते हैं।
5- साइबर क्रिमिनल्स आपसे बैंक अकाउंट डीटेल या सोशल सिक्योरिटी नंबर की भी मांग कर सकते हैं।
[ad_2]
ICICI बैंक की वॉर्निंग, लॉटरी के नाम पर हो रहा बड़ा फ्रॉड, तुरंत हो जाएं अलर्ट