in

ICICI बैंक का मुनाफा 15% बढ़कर ₹12,768 करोड़: पहली तिमाही में कमाई ₹51,452 करोड़ रही, बैंक का शेयर एक साल में 14% चढ़ा Business News & Hub

ICICI बैंक का मुनाफा 15% बढ़कर ₹12,768 करोड़:  पहली तिमाही में कमाई ₹51,452 करोड़ रही, बैंक का शेयर एक साल में 14% चढ़ा Business News & Hub

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ICICI बैंक की स्थापना 1955 में हुई थी।

ICICI बैंक ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2026) में कुल ₹51,452 करोड़ की कमाई की है। इस कमाई में से बैंक ने 32,706 करोड़ रुपए कर्मचारियों की सैलरी, बिजली बिल, डिपॉजिट जैसे कामों में खर्च किए।

इसके बाद बैंक के पास 12,768 करोड़ रुपए मुनाफा के रूप में बचा। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक को 11,059 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। सालाना आधार यह 15.45% बढ़ा है।

क्या नतीजे उम्मीद से अच्छे हैं?

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में ICICI बैंक का मुनाफा मार्केट विश्लेषकों की उम्मीद से बेहतर रहा है यानी बैंक ने इस बार बेहतर काम किया। एक्सपर्ट्स को उम्मीद थी कि बैंक को पहली तिमाही में 11,770 करोड़ रुपए का मुनाफा होगा।

नॉन परफॉर्मिंग एसेट या NPA क्या है?

जब कोई व्यक्ति या संस्था किसी बैंक से लोन लेकर उसे वापस नहीं करती, तो उसे बैड लोन या नॉन परफॉर्मिंग एसेट या NPA कहा जाता है। यानी इन लोन्स की रिकवरी की उम्मीद काफी कम होती है। नतीजतन बैंकों का पैसा डूब जाता है और बैंक घाटे में चला जाता है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के मुताबिक, अगर किसी बैंक लोन की किस्त 90 दिनों तक यानी तीन महीने तक नहीं चुकाई जाती है, तो उस लोन को NPA घोषित कर दिया जाता है। अन्य वित्तीय संस्थाओं के मामले में यह सीमा 120 दिन की होती है। बुक को क्लियर करने के लिए बैंकों को ऐसा करना होता है।

बीते एक साल में शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा?

ICICI बैंक ने शनिवार, 19 जुलाई को तिमाही नतीजे जारी किए, इस दिन शेयर बाजार बंद है। इससे पहले 17 जुलाई को बैंक का शेयर 0.56% बढ़कर 1,426.70 रुपए पर बंद हुआ। ICICI बैंक के शेयर ने बीते एक महीने में 1%, 6 महीने में 16% और एक साल में 14% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। बैंक का शेयर इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 11% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 10.17 लाख करोड़ रुपए है।

1955 में ICICI बैंक की स्थापना हुई थी

ICICI बैंक लिमिटेड एक इंडियन मल्टीनेशनल बैंक और फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई में है। इसकी स्थापना 1955 में विश्व बैंक, भारत सरकार और इंडियन इंडस्ट्री रिप्रेजेंटेटिव की पहल पर किया गया था।

1999 में ICICI न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने वाली पहली भारतीय कंपनी और गैर-जापान एशिया का पहला बैंक बना। ICICI बैंक के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर यानी CEO संदीप बख्शी हैं।

ये खबर भी पढ़ें…

HDFC बैंक का पहली तिमाही में मुनाफा 12% बढ़ा: कमाई ₹99,200 करोड़ रही, ₹5 प्रति शेयर डिविडेंड देगा बैंक

देश के सबसे बड़े प्राइ‌वेट बैंक HDFC ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2026) में कुल ₹99,200 करोड़ की कमाई की है। इस कमाई में से बैंक ने 63,466 करोड़ रुपए कर्मचारियों की सैलरी, बिजली बिल, डिपॉजिट जैसे कामों में खर्च किए।​​​​​​​ इसके बाद बैंक के पास 18,155 करोड़ रुपए मुनाफा के रूप में बचा। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक को 16,175 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। सालाना आधार यह 12.24% बढ़ा है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/icici-bank-q1fy26-result-icici-bank-profit-rises-15-135482277.html

मोनालिसा ने शुरू की ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की शूटिंग, फिल्म के सेट से तस्वीरें वायरल, चौंका देगा वायरल गर्ल का लुक Latest Entertainment News

मोनालिसा ने शुरू की ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की शूटिंग, फिल्म के सेट से तस्वीरें वायरल, चौंका देगा वायरल गर्ल का लुक Latest Entertainment News

At least 20 injured as vehicle drives into crowd in East Hollywood Today World News

At least 20 injured as vehicle drives into crowd in East Hollywood Today World News