[ad_1]
वनडे क्रिकेट बॉल
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी वनडे में एक बड़े नियम को लेकर बदलाव करने पर विचार कर रही है, जिसमें अभी जहां 2 नई गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है तो उसमें सिर्फ एक गेंद का प्रयोग का फैसला आ सकता है, जिसको लेकर कुछ नियम भी शामिल होंगे। आईसीसी का इस रूल को लाने के पीछे सबसे बड़ा कारण गेंदबाजों को फायदा पहुंचाना है। हालांकि आईसीसी प्लेइंग कंडीशन में किसी तरह का बदलाव नहीं कर रही है।
25 ओवर्स के बाद सिर्फ एक गेंद का इस्तेमाल का आ सकता नियम
वनडे में 2 गेंदों के प्रयोग खत्म करने की सिफारिश आईसीसी की क्रिकेट समिति की तरफ से आई है, जिसमें क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने 25 ओवर्स तक तो दोनों गेंदों के इस्तेमाल की बात कही है लेकिन उसके बाद सिर्फ एक गेंद से पारी के बचे ओवर्स फेंके जाएं। इसमें गेंदबाजी करने वाली टीम को ये विकल्प दिया जाएगा कि वह किस गेंद से मैच के बाकी ओवर्स फेंकना चाहते हैं। वनडे में जब 2 गेंदों के प्रयोग का नियम आया था तो उस समय इसको लेकर महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के अलावा कई पूर्व प्लेयर्स ने भी इसकी आलोचना की थी।
वहीं सौरव गांगुली की अध्यक्षता आईसीसी क्रिकेट समिति ने अब इस नियम को बदलने की सिफारिश की है, जिसमें उनके अनुसार जिस भी गेंद से बाकी के ओवर्स फेंके जाएंगे वह अधिकतम 37 से 38 ओवर्स ही पुरानी होगी, जिससे उसे बदलना नहीं पड़ेगा। आईसीसी 2 नई गेंदों के इस्तेमाल का नियम इसलिए लाई थी क्योंकि सफेद गेंद 35 ओवर्स के बाद खराब हो जाती थी, जिससे बल्लेबाजों के लिए खेलना थोड़ा मुश्किल होता था और अंपायर्स को इस वजह से गेंद को बदलने का फैसला लेना पड़ता था। हालांकि अब क्रिकेट समिति ने सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए इस नियम में बदलाव की सिफारिश की है, जिसको लेकर जिम्बाब्वे में होने वाली आईसीसी की बैठक में इसको लेकर चर्चा हो सकती है।
टेस्ट मैच में क्लॉक का नियम लाने की सिफारिश
लिमिटेड ओवर्स में आईसीसी ने समय पर ओवर्स खत्म कराने के लिए क्लॉक नियम को लागू किया था, जिसमें एक ओवर खत्म होने के बाद दूसरा ओवर अगले 60 सेकेंड में शुरू करना होता है। अब टेस्ट क्रिकेट में भी आईसीसी इस क्लॉक नियम को लागू करने पर विचार कर रही है, ताकि दिन में 90 ओवर्स के कोटे को पूरा किया जा सके।
अंडर-19 में भी टी20 वर्ल्ड कप को शुरू कराने पर विचार
अभी आईसीसी की तरफ से अंडर-19 में सिर्फ 50 ओवर्स फॉर्मेट में अभी वर्ल्ड का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें इसे अब टी20 फॉर्मेट में कराने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि इसमें कई का मानना है कि जूनियर वर्ल्ड कप 50 ओवर्स फॉर्मेट में ही रहना चाहिए लेकिन वहीं दूसरी तरफ कई ने ये सिफारिश की है कि महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप पहले से ही टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है तो ऐसे में मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप भी टी20 फॉर्मेट में होना चाहिए। हालांकि ये जो भी बदलाव होंगे वह अगले क्रिकेट साइकल से होंगे जो साल 2028 से शुरू होगा।

ये भी पढ़ें
पूरे सीजन से बाहर होने के बाद गायकवाड़ का पहला बयान आया सामने, धोनी के लिए कही ऐसी बात
IPL में खेलने के कारण इस खिलाड़ी ने भुगता खामियाजा, अब झेलना पड़ा एक साल का बैन

[ad_2]
ICC वनडे के नियमों में कर सकता बड़ा बदलाव, गेंदबाजों को मिलेगा फायदा – India TV Hindi