in

ICC रैंकिंग में बुमराह का करिश्मा, अश्विन का महाकीर्तिमान ध्वस्त, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय – India TV Hindi Today Sports News

ICC रैंकिंग में बुमराह का करिश्मा, अश्विन का महाकीर्तिमान ध्वस्त, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
जसप्रीत बुमराह

नए साल के साथ ही ICC ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में जहां भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन के कारण नुकसान झेलना पड़ा है तो वहीं, भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी के दम पर नया इतिहास रच दिया है। टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है। बुमराह उस मुकाम पर पहुंच गए हैं, जहां आज तक कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं पहुंच सका था। बॉक्सिंग डे टेस्ट में 5 विकेट हॉल समेत कुल 9 विकेट चटकाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ और ज्यादा मजबूत कर ली है। यही नहीं, जसप्रीत बुमराह ने ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के लिए अब तक के सबसे ज्यादा 907 रेटिंग पाइंट्स हासिल कर लिए हैं। इससे पहले कोई भी भारतीय गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट 904 से ज्यादा रेटिंग पाइंट्स ICC रैंकिंग में हासिल नहीं कर पाया था। एक्टिव क्रिकेटरों में केवल पैट कमिंस ही जिन्होंने ICC टेस्ट रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पाइंट्स हासिल किए हैं। कमिंस ने अगस्त 2019 में 914 रेटिंग पाइंट्स अपने नाम किए थे। 

बुमराह ने सभी को छोड़ा पीछे

एक सप्ताह पहले ही जसप्रीत बुमराह ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में 904 रेटिंग पॉइंट्स पाने वाले दूसरे भारतीय बन थे और उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। अश्विन को दिसंबर 2016 में 904 रेटिंग पॉइंट्स मिले थे। अब बुमराह ने 907 रेटिंग हासिल करते हुए भारतीय टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया। है। बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शानदार गेंदबाजी का इनाम सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के रुप में मिला है। वह इस सीरीज में अब तक 4 मैचों की 8 पारियों में 30 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनके आसपास भी कोई और गेंदबाज नहीं हैं। 

कंगारू गेंदबाजों को हुआ फायदा

जसप्रीत बुमराह नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज के तौर पर शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। हेजलवुड दूसरे जबकि कमिंस तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कगिसो रबाडा को 2 स्थान का नुकसान हुआ है और वह चौथे पायदान पर खिसक गए हैं। साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को यानसन ने 6 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए 5वें स्थान पर कब्जा जमा लिया है। टॉप-10 टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में बुमराह के अलावा रवींद्र जडेजा दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। हालांकि जडेजा 10वें स्थान पर हैं। 

टेस्ट में सर्वाधिक रेटिंग पाइंट्स वाले भारतीय गेंदबाज

  • 907-जसप्रीत बुमराह 2024
  • 904 – आर अश्विन 2016
  • 899 – रवींद्र जडेजा 2017
  • 877 – कपिल देव 1980
  • 859 – अनिल कुंबले 1994
  • 811 – वीनू मांकड़ 1952
  • 806 – सुभाष गुप्ते 1956

यह भी पढ़ें:

सिडनी टेस्ट के बाद स्टार खिलाड़ी को मिलेगा आराम? चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नहीं खेल पाएंगे बड़ी सीरीज

IND v AUS: टीम इंडिया की उम्मीदों पर मौसम ना फेर दे पानी, सिडनी में बारिश के साये के बीच खतरे में WTC फाइनल

Latest Cricket News



[ad_2]
ICC रैंकिंग में बुमराह का करिश्मा, अश्विन का महाकीर्तिमान ध्वस्त, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय – India TV Hindi

Ind vs Aus BGT series: Bumrah hopes to replicate his excellence at SCG Today Sports News

Ind vs Aus BGT series: Bumrah hopes to replicate his excellence at SCG Today Sports News

बांग्लादेश में चुनाव लड़ेगी शेख हसीना की पार्टी? जानिए मुख्य चुनाव आयुक्त ने क्या कहा – India TV Hindi Today World News

बांग्लादेश में चुनाव लड़ेगी शेख हसीना की पार्टी? जानिए मुख्य चुनाव आयुक्त ने क्या कहा – India TV Hindi Today World News