in

ICC रैंकिंग- तिलक वर्मा नंबर-2 T-20 बैटर: सूर्या नंबर 4 और जायसवाल 9 पर; बॉलर्स में वरुण चक्रवर्ती 30वें से 5वें नंबर पर पहुंचे Today Sports News

ICC रैंकिंग- तिलक वर्मा नंबर-2 T-20 बैटर:  सूर्या नंबर 4 और जायसवाल 9 पर; बॉलर्स में वरुण चक्रवर्ती 30वें से 5वें नंबर पर पहुंचे Today Sports News

[ad_1]

दुबई9 मिनट पहले

#
  • कॉपी लिंक

भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 के टॉप-2 बैटर बन गए हैं। वे बुधवार को जारी ICC रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इतना ही नहीं, वरुण चक्रवर्ती ने 25 स्थानों की छलांग लगाकर टॉप-5 गेंदबाजों में जगह बनाई है।

22 साल के तिलक वर्मा अब केवल ट्रैविस हेड से पीछे हैं। हेड 855 रैंकिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं। वहीं, तिलक वर्मा के 832 रैंकिंग पॉइंट्स हैं। टी-20 बॉलर्स की रैंकिंग के वरुण चक्रवर्ती के 679 अंक हैं। वे 30वें स्थान पर थे।

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 5 विकेट झटके थे। इसका उन्हें फायदा मिला। इस मुकाबले में तिलक वर्मा ने 14 गेंद पर 18 रन बनाए थे। उन्होंने दूसरे टी-20 में नाबाद 72 रन की पारी खेली थी।

सबसे पहले टी-20 रैंकिंग देखिए…

तिलक के पास सबसे युवा नंबर-1 बनने का मौका तिलक वर्मा के पास सबसे युवा वर्ल्ड नंबर-1 टी-20 बैटर बनने का मौका है। वे 22 साल 82 दिन के हैं। यह रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम दर्ज है। बाबर 23 साल 105 दिन की उम्र में टी-20 के नंबर-1 बल्लेबाज बने थे। दरअसल, भारत-इंग्लैंड टी-20 सीरीज के 2 मुकाबले शेष हैं। अगला मुकाबला 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। फिर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 फरवरी को सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इन मुकाबलों में तिलक के पास ट्रैविस हेड को पीछे छोड़ने का मौका है।

तिलक (832 रन) सबसे ज्यादा रैंकिंग पॉइंट हासिल करने वाले भारतीय बैटर्स की सूची में चौथे नंबर पर हैं। सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और केएल राहुल उनसे ज्यादा रैंकिंग पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं।

अभिषेक को 59 पायदान का फायदा, यशस्वी को नुकसान युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने बैटिंग रैंकिंग में 59 अंकों की छलांग लगाई है। वे 549 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 40वें नंबर पर पहुंच गए है। वहीं, लियम लिविंगस्टन 5 स्थानों के फायदें के साथ 32वें और बेन डकेट 28 स्थान के फायदे के साथ 32वें स्थान पर आ गए हैं।

अभिषेक ने तीसरे टी-20 में 14 बॉल पर 24 रन की पारी खेली थी। वे सीरीज में 212.96 के स्ट्राइक रेट से 115 रन बना चुके हैं। वहीं, लिविंगस्टन ने 56 और डकेट ने 58 रन बनाए हैं।

आदिल रशीद नंबर-1 बॉलर बने, अकील हुसैन को पीछे छोड़ा इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद (718 रैंकिंग पॉइंट्स) टी-20 के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के अकील हुसैन (707 रैंकिंग पॉइंट्स) को पीछे छोड़ा। आदिल को एक स्थान का फायदा हुआ। उन्होंने तीसरे टी-20 में अपने कोटे के 4 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया था।

भारतीय गेंदबाजों में वरुण चक्रवर्ती के अलावा, अक्षर पटेल 645 अंक के साथ 11वें स्थान पर आ गए हैं। उन्हें 5 स्थान का फायदा मिला है।

ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में बदलाव नहीं, पंड्या टॉप पर टी-20 के ऑलराउंडर्स की रैंकिंग के टॉप-10 में बदलाव नहीं हुआ है। हार्दिक पंड्या 255 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर कायम हैं। वे टॉप-10 में शामिल इकलौते भारतीय ऑलराउंडर हैं।

#

पिछले हफ्ते की टेस्ट रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं

बुमराह गेंदबाजी के टॉप पर बरकरार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर कायम हैं। टेस्ट ऑलराउंडर में वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकन 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट शीर्ष पर बने हुए हैं। जबकि स्टीव स्मिथ (746 पॉइंट्स) एक स्थान के फायदे के साथ 8वें स्थान पर हैं। ऋषभ पंत 739 अंक के साथ नंबर-9 पर हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को 2 पायदान का फायदा हुआ है। वे 15वें स्थान पर हैं।

वनडे की बैटिंग रैंकिंग में बदलाव नहीं

बैटिंग में बदलाव नहीं, तीक्षणा तीसरे नंबर पर आए वनडे की बैटिंग रैंकिंग के टॉप-10 में बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, गेंदबाजी में श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा (663 अंक) 4 स्थान की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी, साउथ अफ्रीका के केशव महाराज और भारत के जसप्रीत बुमराह को एक-एक अंक का नुकसान हुआ है। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी टॉप-10 बॉलर्स में शामिल हो गए हैं।

इस फॉर्मेट के टॉप-10 ऑलराउंडर्स में भी बदलाव नहीं हुआ है। रवींद्र जडेजा एक स्थान के फायदें के साथ 11वें स्थान पर आ गए हैं।

————————————

क्रिकेट की यह खबर पढ़िए…

ऑस्ट्रेलियाई बैटर स्मिथ के टेस्ट में 10 हजार रन पूरे

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन में 1 रन बनाते ही 10 हजार रन का आंकड़ा हासिल कर लिया। गॉल में चल रहे मुकाबले के पहले स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 330/2 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 104 और उस्मान ख्वाजा 147 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ICC रैंकिंग- तिलक वर्मा नंबर-2 T-20 बैटर: सूर्या नंबर 4 और जायसवाल 9 पर; बॉलर्स में वरुण चक्रवर्ती 30वें से 5वें नंबर पर पहुंचे

Rajat Sharma’s Blog | महाकुंभ में भगदड़ : अधिक सतर्कता, सावधानी, संयम की ज़रूरत – India TV Hindi Politics & News

Rajat Sharma’s Blog | महाकुंभ में भगदड़ : अधिक सतर्कता, सावधानी, संयम की ज़रूरत – India TV Hindi Politics & News

चंडीगढ़ मेयर पर भ्रष्टाचार के आरोप:  BJP बोली- नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें, मेयर चुनाव में वोट का अधिकार न दें – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ मेयर पर भ्रष्टाचार के आरोप: BJP बोली- नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें, मेयर चुनाव में वोट का अधिकार न दें – Chandigarh News Chandigarh News Updates