ICC ने 2028 ओलंपिक के लिए 6 टीमों की कर दी सिफारिश, महिला टीम भी शामिल, जानें कब होगा आखिरी फैसला?


हाइलाइट्स

आईसीसी ने ओलंपिक 2028 के लिए 6 टीमों की कर दी सिफारिश.
मार्च तक नए खेलों के शामिल करने पर होगा विचार.

नई दिल्ली. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) पिछले कुछ समय से लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेल में शामिल होने में दिलचस्पी दिखा रहा है. परिषद ने आयोजन समिति से कुल 6 टीमों की टी20 स्पर्धा के लिए सिफारिश की है. जिसमें पुरुष और महिला टीमें दोनों शामिल हैं. मार्च 2023 तक आयोजकों द्वारा नए खेलों की सूची को तैयार किया जाएगा.

हालांकि, इस मुद्दे पर आखिरी फैसला आईओसी के सत्र में किया जाएगा. जिसे अक्टूबर 2023 में कराए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. इस मामले को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि क्रिकेट 2028 के ओलंपिक से बाहर हो चुका है. लेकिन इएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट से माना जा रहा है कि इस मुद्दे को लेकर अभी कोई भी फैसला नहीं किया गया है. अक्टूबर में फैसले पर बैठक मुंबई में की जाएगी.

128 साल से ओलंपिक का हिस्सा नहीं है क्रिकेट

ओलंपिक में कई खेल शामिल हैं लेकिन क्रिकेट 128 साल से इसका हिस्सा नहीं हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह का इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( ICC) में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. जय शाह को आईसीसी के ओलंपिक कार्य समूह का हिस्सा बनाया गया है. इसकी अध्यक्षता ग्रेग बार्कले के हाथ में है. इसके अलावा इंदिरा नूई (स्वतंत्र निदेशक) और पराग मराठे (यूएसए के पूर्व क्रिकेट अध्यक्ष) इसका हिस्सा बने हुए हैं.

सुपर-6 में शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में रोका टीम इंडिया का विजय रथ

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘आईसीसी का मानना है कि शाह की भागीदारी क्रिकेट को खेल के सबसे बड़े वैश्विक कार्यक्रम में शामिल में एक अहम भूमिका निभा सकती है. उनकी बातचीत इसमें एक महत्वपूर्ण और संभावित प्रभावशाली धक्का दे सकती है.’

Tags: BCCI, ICC, Jay Shah

.


What do you think?

WU19 WC: सुपर-6 में शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में रोका टीम इंडिया का विजय रथ

Punjab News: ‘जब कांग्रेस में थे तब भी बीजेपी के भेदिया थे…’ प्रताप सिंह बाजवा का सुनील जाखड़ पर बड़ा हमला