in

ICC ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की पिचों की रेटिंग जारी की, पांचों मैदानों का क्या रहा रिजल्ट Today Sports News

ICC ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की पिचों की रेटिंग जारी की, पांचों मैदानों का क्या रहा रिजल्ट Today Sports News

[ad_1]

IND vs ENG Test Series Pitch Rating: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई है. इस सीरीज के बाद मैच में इस्तेमाल पिच की रेटिंग जारी की गई है. इस सीरीज का पहला टेस्ट इंग्लैंड के लीड्स शहर के हेंडिंग्ले स्टेडियम में खेला गया था. केवल इस मैदान की पिच को छोड़कर आईसीसी ने किसी भी स्टेडियम की पिच ज्यादा बेहतर नहीं माना है. सीरीज के दौरान भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने इन पिचों पर खूब रन बटोरे. इंग्लैंड में हुई ये सीरीज बैटिंग फ्रेंडली पिच के चलते काफी चर्चा में रही थी.

इंग्लैंड की पिचों को क्या मिली रेटिंग?

इंग्लैंड में खेल गए पांचों टेस्ट मैचों का रिजल्ट पांचवें दिन मिला. इन पांच में से चार मैच में एक टीम की जीत और दूसरी की हार हुई. वहीं इस सीरीज में केवल मैच ड्रॉ हुआ. आईसीसी ने हेडिंग्ले, एजबेस्टन, लॉर्डस और मैनचेस्टर की पिच और आउटफील्ड की रेटिंग जारी कर दी है. वहीं ओवल के मैदान की रेटिंग आने में अभी समय है.

  • पहला टेस्ट- हेडिंग्ले: पिच- बहुत अच्छी, आउटफील्ड- बहुत अच्छी
  • दूसरा टेस्ट- एजबेस्टन: पिच- संतोषजनक, आउटफील्ड- बहुत अच्छी
  • तीसरा टेस्ट- लॉर्ड्स: पिच- संतोषजनक, आउटफील्ड- बहुत अच्छी
  • चौथा टेस्ट- ओल्ड ट्रैफर्ड: पिच- संतोषजनक, आउटफील्ड- बहुत अच्छी

भारत-इंग्लैंड सीरीज का रिजल्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर ड्रॉ हुई.

  • लीड्स के हेडिंग्ले में खेला गया पहला मैच इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता.
  • बर्मिंघम के एजबेस्टन के मैदान पर भारत के 336 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
  • लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स ग्राउंड पर इंग्लैंड ने रोमांचक मैच में 22 रनों से जीत हासिल की.
  • मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया.
  • केनिंग्टन ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने 6 रनों से ये मैच जीतकर 2-2 से सीरीज को बराबरी पर खत्म किया.

यह भी पढ़ें

अगर रेप केस में दोषी पाए गए पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली तो मिलेगी कितने साल की सजा, जान लीजिए कानून

[ad_2]
ICC ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की पिचों की रेटिंग जारी की, पांचों मैदानों का क्या रहा रिजल्ट

न्यूजीलैंड से कॉन्वे, निकोल्स और रचिन ने शतक लगाए:  जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे दिन स्कोर- 601/3; पहली पारी में 476 रन की बढ़त ली Today Sports News

न्यूजीलैंड से कॉन्वे, निकोल्स और रचिन ने शतक लगाए: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे दिन स्कोर- 601/3; पहली पारी में 476 रन की बढ़त ली Today Sports News

SC admits Google appeal of NCLAT decision in anti-competition case Business News & Hub

SC admits Google appeal of NCLAT decision in anti-competition case Business News & Hub