in

ICC की वनडे बैटर्स रैंकिंग से रोहित-कोहली के नाम गायब: पिछले हफ्ते टॉप-5 में शामिल थे दोनों भारतीय बल्लेबाज; गिल टॉप पर कायम Today Sports News

ICC की वनडे बैटर्स रैंकिंग से रोहित-कोहली के नाम गायब:  पिछले हफ्ते टॉप-5 में शामिल थे दोनों भारतीय बल्लेबाज; गिल टॉप पर कायम Today Sports News

[ad_1]

दुबई39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

13 अगस्त को जारी ICC रैंकिंग में रोहित दूसरे और कोहली चौथे स्थान पर थे।

ICC की ताजा रैंकिंग से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम गायब हो गए हैं। पिछले हफ्ते 13 अगस्त को जारी रैंकिंग में दोनों भारतीय बल्लेबाज टॉप-5 में शामिल थे। रोहित शर्मा नंबर-2 पर थे, जबकि विराट कोहली नंबर-4 पर थे। लेकिन, बुधवार को जब वनडे बैटर्स की रैंकिंग जारी हुई तो उसमें न तो रोहित शर्मा का नाम था और न ही विराट कोहली का।

संभव है कि, यह किसी गलती या तकनीकी कारण से हुआ हो। क्योंकि, ICC की रैंकिंग में इससे पहले भी गलतियां हो चुकी हैं, जिन्हें बाद में ठीक कर लिया गया था। 3 साल पहले ICC ने भारतीय टीम को गलती से टेस्ट की नंबर-1 टीम बना दिया था। फिर करीब ढाई घंटे के बाद इस गलती को ठीक किया गया था।

बुधवार, 20 अगस्त को जारी ICC रैंकिंग में वनडे के टॉप-5 बैटर्स

पिछले हफ्ते 13 अगस्त को जारी वनडे बैटर्स की रैंकिंग

बैटर्स में गिल टॉप पर कायम, बाबर दूसरे नंबर पर आए ताजा रैंकिंग में शुभमन गिल 784 अंक के साथ नंबर-1 पर कायम हैं, जबकि बाबर आजम (739 अंक) दूसरे नंबर पर आ गए हें। गिल के अलावा, श्रेयस अय्यर ही दो भारतीय खिलाड़ी हैं, जो ODI बल्लेबाज रैंकिंग के टॉप 10 में शामिल हैं। वेस्टइंडीज के शाई होप को 2 स्थान का फायदा हुआ है।

ICC रैंकिंग में 2 बड़ी गलतियां, दोनों बार भारत नंबर-1 बना

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की रैंकिंग में पहले भी गलतियां हो चुकी हैं। 2 मामलों में तो टीम इंडिया को टेस्ट की नंबर-1 टीम बता दिया गया था। बाद में गलती सुधार किया गया…

  • पहली : भारत ढाई घंटे नंबर-1 रहा पहला मामला 18 जनवरी 2022 को हुआ था। जब ICC की ऑफिशियल वेबसाइट पर दोपहर 1:30 बजे के करीब भारत को नंबर-1 टेस्ट टीम बताया गया। फिर ढाई घंटे बाद ही 4 बजे भारत को नंबर-1 से हटाकर नंबर-2 टेस्ट टीम कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया फिर नंबर-1 टेस्ट टीम हो गई। पढ़ें पूरी खबर
  • दूसरी : वर्ल्ड क्रिकेट में भारत की 6 घंटे की बादशाहत फरवरी 2022 में ICC की गलती से भारत दूसरी बार टेस्ट में नंबर-1 टीम बन गई थी। 6 घंटे बाद ICC ने फिर नई रैंकिंग जारी की। इसमें भारत फिर से दूसरे और ऑस्ट्रेलिया नंबर वन था। पढ़ें पूरी खबर

बॉलर्स में केशव महाराज नंबर-1, कुलदीप को एक स्थान का नुकसान बॉलर्स में साउथ अफ्रीका के केशव महाराज नंबर-1 पर पहुंच गए हैं। उन्हें 2 स्थान का फायदा हुआ हैं। केशव ने 687 रेटिंग प्वॉइंट्स हासिल किए और उनका करियर बेस्ट 741 है, जो 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में मिला था। केशव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 5 विकेट लिए थे।

दूसरे नंबर पर श्रीलंका के महीश तीक्षणा हैं, जिनके 671 प्वॉइंट्स हैं। भारत के कुलदीप यादव 650 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ हैं।

——————————————-

13 अगस्त को जारी ICC रैंकिंग की खबर पढ़िए…

रोहित बिना खेले नंबर-2 वनडे बल्लेबाज बने; बाबर के खराब खेल से फायदा, गिल नंबर-1 पर कायम; कोहली चौथे नंबर पर

बुधवार को जारी हुई ICC वनडे रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बिना मैच खेले ही नंबर-2 बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित के 756 रेटिंग पॉइंट्स हैं। भारतीय कप्तान को वेस्टइंडीज दौरे पर पाकिस्तानी बैटर बाबर आजम के खराब प्रदर्शन का फायदा हुआ है। बाबर 3 मैचों की सीरीज में 56 रन ही बना सके हैं। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ICC की वनडे बैटर्स रैंकिंग से रोहित-कोहली के नाम गायब: पिछले हफ्ते टॉप-5 में शामिल थे दोनों भारतीय बल्लेबाज; गिल टॉप पर कायम

रियलमी P4 स्मार्टफोन सीरीज भारत में लॉन्च:  50MP कैमरा के साथ 4D कर्व्ड स्क्रीन और 7000mAh बैटरी, कीमत ₹18,499 से शुरू Today Tech News

रियलमी P4 स्मार्टफोन सीरीज भारत में लॉन्च: 50MP कैमरा के साथ 4D कर्व्ड स्क्रीन और 7000mAh बैटरी, कीमत ₹18,499 से शुरू Today Tech News

पैसों की खान से कम नहीं ये शेयर, निवेशक हो रहे मालामाल; 5 साल में 7071 परसेंट तक उछला स्टॉक Business News & Hub

पैसों की खान से कम नहीं ये शेयर, निवेशक हो रहे मालामाल; 5 साल में 7071 परसेंट तक उछला स्टॉक Business News & Hub