[ad_1]
IAS Story: देश की कठिन परीक्षाओं में से एक संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा पास करने वाले बमुश्किल आईएएस बनते हैं. कई बार आईएएस अधिकारी अपने कामों को लेकर चर्चा में आ जाते हैं. इस बार एक पूर्व आईएएस अधिकारी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. यह अधिकारी अपने किसी काम को लेकर नहीं, बल्कि दो गधों को लेकर घूमने के कारण चर्चा में हैं. आइए जानते हैं कौन हैं ये अधिकारी?
कौन हैं ये अधिकारी
दो गधों को लेकर सडक पर घूमाने वाले इस अधिकारी का नाम है प्रवीण कुमार. किसी समय में आईएएस अधिकारी रहे प्रवीण कुमार इनदिनों हरियाणा के फरीदाबाद में दो गधों को लेकर घूम रहे हैं, जो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय है. प्रवीण कुमार हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं. अब वह रिटायर्ड हो चुके हैं. यही नहीं जिस फरीदाबाद में वह दो गधों के साथ घूम रहे हैं, उसी फरीदाबाद के वह डीसी भी रहे हैं. प्रवीण कुमार 2001 बैच के आईएएस अधिकारी रहे. कई पदों पर रहने के बाद वह रिटायर हो चुके हैं.
आखिर क्यों घूमा रहे हैं गधा?
हरियाणा के पूर्व आईएएस प्रवीण कुमार फरीदाबाद की बड़खल विधानसभा में दो गधों के साथ घूम रहे हैं. जिसके बाद उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसके पीछे प्रवीण कुमार ने जो तर्क दिया उसके मुताबिक वह इन गधों के माध्यम से लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि लोग अपनी मानसिकता को ठीक करें. उनका मानना है कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने अचार विचारों पर नियंत्रण खोते जा रहे हैं.
पहले भी अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते रहे
2001 बैच के आईएएस अधिकारी प्रवीण कुमार जब प्रशासनिक सेवा में थे. तब भी वह अपने कई अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते थे. उनका अनोखा अंदाज हमेशा चर्चा में रहता था. अब रिटायरमेंट के बाद उन्होंने एक बार फिर सुर्खियां बटोरनीं शुरू कर दी है. अब वह लोगों को जागरूक करने के लिए गधों के साथ सड़कों पर उतरे हैं. बड़खल विधानसभा की गलियों में गधों को घूमा रहे हैं.
Tags: Haryana latest news, Haryana news, IAS exam, IAS Officer, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams
FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 11:04 IST
[ad_2]
Source link