in

How to check PF balance : इस नंबर पर करें मिस्ड कॉल, तुरंत पता लग जाएगा PF का बैलेंस – India TV Hindi Business News & Hub

How to check PF balance : इस नंबर पर करें मिस्ड कॉल, तुरंत पता लग जाएगा PF का बैलेंस – India TV Hindi Business News & Hub
#

[ad_1]

Photo:FILE पीएफ बैलेंस

How to check PF Balance Online : वेतनभोगी कर्मचारियों के मन में अक्सर अपने पीएफ खाते से जुड़े कई सवाल होते हैं। कंपनी पीएफ में पैसा डाल रही है या नहीं, कितना ब्याज मिल रहा है, पीएफ खाते का बैलेंस कितना है, पुराने पीएफ का क्या हुआ… ऐसे कई सवाल लोगों के मन में रहते हैं। अगर आप नियमित रूप से अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक करते रहें, तो इनमें से कई सवालों के जवाब आपको मिल जाएंगे। पीएफ खाते का बैलेंस चेक करना बहुत आसान है। आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल से भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। आइए पीएफ का बैलेंस चेक करने के कुछ आसान तरीके जानते हैं।

सिर्फ एक मिस्ड कॉल

अगर आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ रजिस्टर्ड हैं, तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने के बाद आपको ईपीएफओ से कुछ मैसेज आएंगे, जिनमें आपको अपने पीएफ खातों का बैंलेंस दिख जाएगा।

एक SMS से मिलेगी जानकारी

आप 7738299899 नंबर पर एक SMS भेजकर भी अपने ईपीएफ खाते का बैलेंस और अपने खाते में आया नवीनतम योगदान जान सकते हैं। इसके लिए आपको रजिस्टर्ड नंबर से AN EPFOHO ENG टाइप करके मैसेज सेंड कर देना है। ENG यहां पर अंग्रेजी को दर्शाता है। अगर आप किसी दूसरी भाषा में जानना चाहते हैं, तो उस भाषा के पहले तीन अक्षर लिखें।

EPFO पोर्टल 

EPFO वेबसाइट पर जाकर एंप्लॉइज सेक्शन पर क्लिक करें और उसके बाद मेंबर पासबुक पर क्लिक करें। अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करके आप पीएफ पासबुक को एक्सेस कर सकते हैं। इसमें ओपनिंग और क्लोजिंग बैलेंस के साथ-साथ कर्मचारी और नियोक्ता का योगदान दिखाया जाएगा। किसी भी पीएफ ट्रांसफर का टोटल और जमा हुए पीएफ ब्याज की राशि भी दिख जाएगी। ईपीएफ बैलेंस को पासबुक में भी देखा जा सकता है।

उमंग ऐप 

उमंग ऐप से भी आप अपना पीएफ बैलेंस देख सकते हैं। सरकार ने नागरिकों को एक ही स्थान पर विभिन्न सरकारी सेवाओं तक पहुंच प्रदान करने के लिए उमंग ऐप जारी किया था। उमंग ऐप का उपयोग करके क्लेम सबमिट कर सकते हैं, अपनी ईपीएफ पासबुक देख सकते हैं और अपने क्लेम्स को ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप में अपना फोन नंबर दर्ज करना होगा और वन-टाइम रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

Latest Business News



[ad_2]
How to check PF balance : इस नंबर पर करें मिस्ड कॉल, तुरंत पता लग जाएगा PF का बैलेंस – India TV Hindi

Sciver-Brunt making the most of her purple patch Today Sports News

Sciver-Brunt making the most of her purple patch Today Sports News

डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन को लेकर दिया हैरान करने वाला बयान, जानें क्या कह दिया – India TV Hindi Today World News

डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन को लेकर दिया हैरान करने वाला बयान, जानें क्या कह दिया – India TV Hindi Today World News