[ad_1]
ऑनर स्मार्टफोन
Honor जल्द ही बड़ा सरप्राइज देने वाला है। चीनी ब्रांड भारत में 8,000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। पिछले कुछ समय से ऑनर ने कोई प्रोडक्ट नहीं लॉन्च किया है। ऐसे में चीनी ब्रांड का यह स्मार्टफोन अन्य कंपनियों जैसे कि Samsung, Vivo, Realme, Xiaomi को कड़ी टक्कर दे सकता है। पिछले साल कंपनी ने अनब्रेकेबल स्मार्टफोन Honor X9b लॉन्च करके यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसके अलावा कंपनी ने 200MP कैमरा वाला सस्ता फोन भी पेश किया था।

सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट
चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने मैक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर ऑनर के इस अपकमिंग फोन को लेकर जानकारी शेयर की है। DCS ने दावा किया है कि कंपनी एक बड़ी बैटरी वाला फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह कोई अप्रैल फूल का मजाक नहीं है। कंपनी का यह फोन DVD-AN00 मॉडल नंबर के साथ MIIT डेटाबेस में देखा गया है। इसके अलावा इसे जल्द ही 3C सर्टिफिकेशन भी मिलने वाला है।
टिप्स्टर के मुताबिक, ऑनर का यह स्मार्टफोन एक मिड रेंज डिवाइस होगा, जिसमें 8,000mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा फोन में 80W का चार्जिंग फीचर मिल सकता है। कंपनी अपने इस मिड बजट फोन में सिलिकॉन-कॉर्बन बैटरी का इस्तेमाल कर सकती है, ताकि फोन का वजन ज्यादा न हो।

Realme ने भी की तैयारी
Honor के अलावा Realme भी 8,000mAh बैटरी वाले एक स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। कंपनी का यह फोन 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। रियलमी ने हाल ही में 6,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। चीनी ब्रांड का यह स्मार्टफोन Realme P3 सीरीज में पेश किया गया है।
पिछले साल लॉन्च हुए Honor के मिड बजट फोन X9b में 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलता है। यह फोन 5,800mAh की बैटरी के साथ आता है। इसके अलावा फोन में फास्ट चार्जिंग फीचर और ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। ऑनर के इस फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108MP का मेन, 5MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा।
यह भी पढ़ें – UPI पेमेंट करने में हो रही दिक्कत? अपनाएं ये 6 तरीके, फटाफट होगा ट्रांजैक्शन
[ad_2]
Honor लगाएगा सबकी ‘वाट’, ला रहा 8000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, जल्द होगा लॉन्च – India TV Hindi