in

Home Appliances कंपनी अगर एक्सटेंडेड वारंटी देती है तो उसे लेना फायदेमंद है या नहीं? Business News & Hub

Home Appliances कंपनी अगर एक्सटेंडेड वारंटी देती है तो उसे लेना फायदेमंद है या नहीं?  Business News & Hub

Photo:FREEPIK एक्सटेंडेड वारंटी लेने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होते हैं।

जब आप किसी खास मौके पर कोई होम अप्लायंसेस खरीदते हैं तो वह कंपनी आपको स्टैंडर्ड वारंटी के खत्म होने से पहले खरीदे जाने वाले एक्सटेंडेड वारंटी भी ऑफर करती है। यहां एक्सटेंडेड वारंटी का मतलब, प्रोडक्ट की मूल वारंटी अवधि खत्म होने के बाद भी उसे अतिरिक्त समय के लिए कवर करना है। हां, इसके लिए आपको कुछ राशि का भुगतान भी करना पड़ता है। सवाल यह है कि क्या एक ग्राहक को उस खरीदे गए होम अप्लायंसेस पर एक्सटेंडेड वारंटी लेनी चाहिए? क्या वह फायदेमंद है? दरअसल, किसी भी होम अप्लायंसेस पर एक्सटेंडेड वारंटी लेना फायदेमंद है या नहीं, यह कई बातों पर निर्भर करता है। आइए, यहां इस पर चर्चा करते हैं। 

एक्सटेंडेड वारंटी के नफा-नुकसान

नफा


एक्सटेंडेड वारंटी का फायदा यह है कि यह आपको एक तरह से मन की शांति प्रदान करते हैं। एक कस्टमर के लिए यह जानना कि अगर कोई उपकरण अप्रत्याशित रूप से खराब हो जाता है तो वे कवर किए गए हैं, यह मन को शांति देता है। इसका एक फायदा यह भी है कि जब कोई डिवाइस जो एक्सटेंडेड वारंटी द्वारा कवर किया जाता है, खराब हो जाता है, तो आपको इसे ठीक करने के लिए किसी प्रतिष्ठित सेवा तकनीशियन को खोजने या नया उपकरण खरीदने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होती है। आपका विस्तारित वारंटी प्रदाता आपके लिए यह सब संभाल लेगा। इसके अलावा, एक्सटेंडेड वारंटी  कवरेज को कई बार भुनाया जा सकता है। अगर जरूरी हो, तो एक एक्सटेंडेड वारंटी एक ही उपकरण के लिए कई सेवा यात्राओं और मरम्मत को कवर करेगी।

नुकसान

ऐसा बिल्कुल संभव है कि आप एक्सटेंडेड वारंटी खरीद लें और आपको इसका इस्तेमाल कभी न करना पड़े। अगर वारंटी अवधि के दौरान आपका उपकरण खराब नहीं होता है, तो आपने बदले में कुछ भी प्राप्त किए बिना ही भुगतान कर दिया है। दूसरी बात कि एक्सटेंडेड वारंटी महंगी हो सकती है- खासकर अगर आप इसे हाई लेवल उपकरण के लिए खरीद रहे हैं। गौर करने वाली बात यह भी है कि एक्सटेंडेड उपकरण वारंटी द्वारा सभी नुकसान को कवर नहीं किया जाता है। अगर आप किसी होम अप्लायंसेस का दुरुपयोग करते हैं या गलती से उसे तोड़ देते हैं, तो नुकसान को कवर नहीं किया जाएगा, और आपको इसे ठीक करने के लिए जेब से पैसे खर्च करने होंगे।

किसमें है समझदारी

अगर आपने बड़े या महंगे होम अप्लायंसेस खरीदे हैं तो आप चाहें तो एक्सटेंडेड वारंटी ले सकते हैं। हां, आपको इसके बदले कुछ मामूली रकम भले चुकानी पड़े। किसी तरह की खराबी और फॉल्ट की स्थिति में अप्लायंसेस आसानी से बिना किसी खर्च के रिपेयर हो जाएंगे। हालांकि एक्सटेंडेड वारंटी क्लेम करने की नौबत आने की संभावना कम ही होती है, अगर आपने एक भरोसेमंद और बड़े ब्रांड का सामान खरीदा है। जानकारों का कहना है कि छोटे-मोटे होम अप्लायंसेस खरीदने का कोई विशेष महत्व नहीं है, क्योंकि उसमें आपकी लागत बहुत ज्यादा नहीं होती है। कुल मिलाकर एक्सटेंडेड वारंटी आमतौर पर रेफ्रिजरेटर और डिशवॉशर जैसे महंगे उपकरणों के लिए अधिक लाभदायक होती है, जहां मरम्मत महंगी हो सकती है।

Latest Business News


Source: https://www.indiatv.in/paisa/personal-finance/if-a-home-appliances-company-gives-an-extended-warranty-is-it-beneficial-to-take-it-or-not-2025-05-29-1138858

खूब चले लात-घूंसे,  चीन में हुआ दुनिया का पहला Robot Boxing Tournament, जानिए कौन जीता? Today Tech News

खूब चले लात-घूंसे, चीन में हुआ दुनिया का पहला Robot Boxing Tournament, जानिए कौन जीता? Today Tech News

Airtel के 38 करोड़ यूजर्स की मौज, Free Offer के साथ लॉन्च हुए 3 धांसू रिचार्ज प्लान्स Today Tech News

Airtel के 38 करोड़ यूजर्स की मौज, Free Offer के साथ लॉन्च हुए 3 धांसू रिचार्ज प्लान्स Today Tech News