in

HMPV को लेकर WHO की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक ने दे दी ये हिदायत, जानिए क्या कहा – India TV Hindi Politics & News

HMPV को लेकर WHO की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक ने दे दी ये हिदायत, जानिए क्या कहा – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE
डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन

विश्व स्वास्थ्य संगठन की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) से घबराने की कोई बात नहीं है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “यह एक जाना पहचाना वायरस है जो श्वसन संक्रमण का कारण बनता है, इसके लक्षण ज्यादातर हल्के होते हैं।” स्वामीनाथन ने लोगों से सर्दी के लक्षणों के लिए बरती जाने वाली सामान्य सावधानियां बरतने का भी आग्रह किया, जैसे मास्क पहनना, हाथ धोना आदि।

लोगों को दी हिदायत

उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि ” हमें घबराने के बजाय, हम सभी को सर्दी होने पर सामान्य सावधानियां बरतनी चाहिए। हमें मास्क पहनना चाहिए, हाथ धोएं, भीड़ से बचें, गंभीर लक्षण होने पर डॉक्टर से सलाह लें।” विश्व स्वास्थ्य संगठन की पूर्व वैज्ञानिक का आश्वासन तब आया है जब भारत में सोमवार को कर्नाटक और गुजरात में तीन शिशुओं में इस वायरस के लक्षण सामने आने पर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुछ दिनों पहले ही भारत में एचएमपीवी का पहला मामला सामने आया था। 

तीन में से दो मामलों का पता कर्नाटक में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा कई श्वसन वायरल रोगजनकों की नियमित निगरानी के माध्यम से लगाया गया था। किसी भी मरीज़ का अंतरराष्ट्रीय यात्रा का कोई इतिहास नहीं था।

वायरस से डरने की जरूरत नहीं है

एचएमपीवी एक श्वसन वायरस है जो हाल में चीन में फैला है और दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है। यह एक वायरल रोगज़नक़ है जो सभी आयु वर्ग के लोगों में श्वसन संक्रमण का कारण बन सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय चीन में वायरस के प्रसार पर नजर रख रहा है। डर को दूर करने की कोशिश करते हुए उन्होंने जोर देकर कहा कि यह “कोई नया वायरस नहीं है और इससे डरने की जरूरत नहीं है।”

ये कोई नया वायरस नहीं है

इससे पहले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया था कि एचएमपीवी भारत सहित वैश्विक स्तर पर पहले से ही प्रचलन में है, और विभिन्न देशों में इससे जुड़ी श्वसन संबंधी बीमारियों के मामले सामने आए हैं।  भारत में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (ILI) या गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (SARI) के मामलों में कोई असामान्य वृद्धि नहीं हुई है। एचएमपीवी पहली बार 2001 में नीदरलैंड में खोजा गया था और यह पैरामाइक्सोविरिडे परिवार से संबंधित वायरस है। इसका रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस से गहरा संबंध है। यह खांसने या छींकने से निकलने वाली श्वसन बूंदों के साथ-साथ दूषित सतहों को छूने या संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आने से फैलता है।

 

Latest India News



[ad_2]
HMPV को लेकर WHO की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक ने दे दी ये हिदायत, जानिए क्या कहा – India TV Hindi

50 की उम्र में दिखेंगी 30 की, जब फॉलो करेंगी करिश्मा कपूर का फिटनेस और डाइट प्लान Health Updates

50 की उम्र में दिखेंगी 30 की, जब फॉलो करेंगी करिश्मा कपूर का फिटनेस और डाइट प्लान Health Updates

HMPV वायरस का दिल्ली विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा असर? चुनाव आयोग हुआ सतर्क Politics & News

HMPV वायरस का दिल्ली विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा असर? चुनाव आयोग हुआ सतर्क Politics & News